देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
एक दिन बरसात होने के बाद आज साप्ताहिक हाट बाजार मे सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे लोग अब सब्जी के बढते दामों से बैचेन हो उठे हैं
जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले जमकर भारी बारिश से लोगों को खासी परेशानी उठानी पडी थी दो दिन से गर्मी का तापमान बढ गया जिससे लोग बैचेन हो उठे ।इसके साथ ही आज नगर मे साप्ताहिक हाट बाजार लगता है जिसमें लोग अपने चौके गर्म करने के लिये सप्ताह भर की व्यवस्था जुटाकर सब्जियां खरीदने बडी उम्मीद के साथ निकल पडते हैं परन्तु आज हाट बाजार मे सब्जियों के दाम अचानक बढऩे से सब्जी के दाम आसमान छू गए इस सब्जी की बढती मंहगाई से लोगों की कमर टूटती दिखाई देने लगी तथा महिलाओं की रसोई पर इसका सीधा असर पडने लगा वैसे खाद्य पदार्थ पहले से ही मंहगे चल रहे थे अब सब्जियों के दाम ने भी आसमान छू लिया जिससे लोग सब्जियों की खरीदारी करने से भी कतराते दिखाई दिये अदरक लहसुन हरीमिर्च प्याज सहित हरी सब्जी के दाम चरम पर पहुंच गए है आखिर लोग क्या खायें क्या न खायें की तर्ज पर दिनों दिन रसोई मे सूनापन बढऩे लगा है तथा महिलाओं मे भी बैचेनी बढने लगी है इस बेतहाशा बढती मंहगाई से महिलाओं मे भी खासी बैचेनी दिखाई दे रही है वैसे भी हाट मे सब्जियां कम दिखाई दे रही थीं हरी सब्जियों पर गर्मी का भी असर दिखाई दे रहा है बढती गर्मी से लोग परेशानी उठाते दिखाई दे रहे हैं ।