Let’s travel together.

‘हेल्पलाइन से हेल्प लेने चले थे, बैंक खाते से उड़ गए पैसे’… साइबर फ्रॉड का ये तरीका जान उड़ जाएंगे होश

0 27

टेक्नोलॉजी से जिंदगी जितनी आसान हो गई है उतनी ही मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है. आजकल सबसे ज्यादा दिक्कतें साइबर फ्रॉड के रूप में सामने आ रही हैं. जागरूकता के बावजूद हर रोज साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपी नए-नए तरीके निकालकर लोगों के बैंक खाते खाली कर रहे हैं. ऐसा ही मामला सामने आया यूपी के कानपुर से जहां हेल्पलाइन से मदद लेना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया.

कानपुर निवासी जयदीप वर्मा अपने किसी परिचित को कुछ पैसे ट्रांसफर कर रहे थे. गलती से वो पैसे कहीं और ट्रांसफर हो गए. इस मामले में मदद लेने और शिकायत दर्ज कराने के लिए उन्होंने गूगल पर बैंक का हेल्पलाइन नंबर ढूंढा और फोन मिलाकर गलत ट्रांजेक्शन की शिकायत की. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने जयदीप को पूरी तरह से हिला दिया.

बैठे-बैठे उड़ गई 1,75,200

हेल्पलाइन नंबर पर बैठे व्यक्ति ने जयदीप वर्मा से एक एप डाउनलोड करवाया और बैंक की जानकारी लेकर 1,75,200 रुपए बैंक खाते से उड़ा दिए. पैसे निकलने का मैसेज आने पर उनको एहसास हुआ की यह फर्जी हेल्पलाइन नंबर है और उनके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है. इसके बाद उन्होंने तुरंत साइबर सेल से संपर्क किया. डीसीपी अपराध और साइबर क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने बताया की शिकायत मिलने के तुरंत बाद साइबर टीम हरकत में आई और फ्रॉड ट्रांजेक्शन को फ्रीज करवाकर पीड़ित व्यक्ति को पैसे वापस करवा दिए गए.

साइबर टीम ने लिया एक्शन

पैसे मिलने पर जयदीप ने राहत की सांस ली और साइबर टीम को धन्यवाद भी दिया. डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है और किसी भी हालत में किसी से अपने बैंक की जानकारी शेयर नहीं करनी है. हालांकि, जयदीप के पैसे उन्हें वापस मिल गए, लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जिनकी महनत की कमाई को साइबर अपराधी ऐसे ही उड़ा लेते हैं और उनको कई दिनों तक पुलिस स्टेशन के चक्कर कांटने पड़ जाते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811