Let’s travel together.

हर घर बर्बाद करने वाली शराब ने कराया अपने ही खून का खून,शराबी बेटे की पिता और बड़े भाई ने कर दी हत्या

0 218

सुरेंद्र जैन सांकरा निको धरसींवा
शराब हर घर को बर्बाद कर रही है दीमक की तरह अधिकांश घरों को निगल रही है हर घर मे अशांति फैला रही है और रिश्तों का खून भी करा रही है धरसींवा के निमोरा गांव में भी शराब ने कुछ ऐंसा ही कारनामा कर दिखाया अपने ही खून का खून करा दिया
जी हां रिश्तों का खून कराने वाली शराब ने धरसींवा की सिलतरा चौकी अंतर्गत आने वाले निमोरा गांव में एक पिता और बड़े भाई के हाथों अपने ही शराबी बेटे का कत्ल करा दिया
जानकारी के मुताबिक यह घटना बीती रात की है प्रह्लाद पटेल निवासी निमोरा के तीन बेटो में से छोटा बेटा मृतक श्यामसुंदर पटेल राह से भटक गया शराब का आदि हो गया और आये दिन घर मे लड़ाई झगड़ा करने लगा था घटना की रात भी वह घर मे लड़ाई झगड़ा करने लगा बड़े भाई सुनील दत्त लाठी से मार दिया तभी बड़े भाई सुनील दत्त और पिता प्रह्लाद पटेल ने भी उसकी पिटाई की ओर फिर खेत मे गमछा से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी
घटना की सूचना मिलते मिलते ही धरसींवा सिलतरा पुलिस मौके पर पहुची ओर बेटे के हत्यारे पिता प्रह्लाद पटेल व मृतक के बड़े भाई सुनील दत्त को गिरफ्तार कर लिया एवं शव को पोस्ट मार्डम के बाद परिजनों को सौप दिया
पुलिस ने हत्यारे पिता और भाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 व 34 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक मृतक श्यासुन्दर पटेल शराब का आदि था और शराबी होने से गलत राह पर चल पड़ा था आये दिन घर मे लड़ाई झगड़ा मारपीट आम बात हो गया था घटना की रात्रि भी उसने अपने पिता प्रह्लाद पटेल व बड़े भाई सुनीलदत्त से लड़ाई झगड़ा मारपीट करने लगा इस दौरान पिता और भाई ने भी उसके सर पर डंडा से बार किया और गमछा से गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गयी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811