हर घर बर्बाद करने वाली शराब ने कराया अपने ही खून का खून,शराबी बेटे की पिता और बड़े भाई ने कर दी हत्या
सुरेंद्र जैन सांकरा निको धरसींवा
शराब हर घर को बर्बाद कर रही है दीमक की तरह अधिकांश घरों को निगल रही है हर घर मे अशांति फैला रही है और रिश्तों का खून भी करा रही है धरसींवा के निमोरा गांव में भी शराब ने कुछ ऐंसा ही कारनामा कर दिखाया अपने ही खून का खून करा दिया
जी हां रिश्तों का खून कराने वाली शराब ने धरसींवा की सिलतरा चौकी अंतर्गत आने वाले निमोरा गांव में एक पिता और बड़े भाई के हाथों अपने ही शराबी बेटे का कत्ल करा दिया
जानकारी के मुताबिक यह घटना बीती रात की है प्रह्लाद पटेल निवासी निमोरा के तीन बेटो में से छोटा बेटा मृतक श्यामसुंदर पटेल राह से भटक गया शराब का आदि हो गया और आये दिन घर मे लड़ाई झगड़ा करने लगा था घटना की रात भी वह घर मे लड़ाई झगड़ा करने लगा बड़े भाई सुनील दत्त लाठी से मार दिया तभी बड़े भाई सुनील दत्त और पिता प्रह्लाद पटेल ने भी उसकी पिटाई की ओर फिर खेत मे गमछा से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी
घटना की सूचना मिलते मिलते ही धरसींवा सिलतरा पुलिस मौके पर पहुची ओर बेटे के हत्यारे पिता प्रह्लाद पटेल व मृतक के बड़े भाई सुनील दत्त को गिरफ्तार कर लिया एवं शव को पोस्ट मार्डम के बाद परिजनों को सौप दिया
पुलिस ने हत्यारे पिता और भाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 व 34 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक मृतक श्यासुन्दर पटेल शराब का आदि था और शराबी होने से गलत राह पर चल पड़ा था आये दिन घर मे लड़ाई झगड़ा मारपीट आम बात हो गया था घटना की रात्रि भी उसने अपने पिता प्रह्लाद पटेल व बड़े भाई सुनीलदत्त से लड़ाई झगड़ा मारपीट करने लगा इस दौरान पिता और भाई ने भी उसके सर पर डंडा से बार किया और गमछा से गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गयी