– एक-दूसरे को गले लगाकर दी ईद उल फितर की बधाई
शिवलाल यादव
रायसेन।सोमवार को दाउदी बोहरा समाज के पावन त्योहार पर बोहरा समाज द्वारा जमाली मस्जिद में ईद की नमाज अदा कर देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि और भाईचारे के लिए दुआ की। सभी ने एक-दूसरे के गले मिल ईद की दिली मुबारकबाद दी। वहीं शहर के हर वर्ग धर्म के लोगों ने भी बोहरा समाज को ईद की बधाई दी। ईद के मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी मुल्ला लियाकत अली दाउदी बोहरा समाज के अध्यक्ष अबुल हसन फखरी ने पुराना बस स्टैंड की जमाली मस्जिद पहुंचकर बोहरा समाज को ईद की दी मुबारकबाद। इस अवसर पर बोहरा समाज के जावेद जूज़र,बुरहानुद्दीन, शब्बीर भाई, कमर हसन फखरी डॉ अब्बास फखरी मुस्तफा फखरी
हुसैन अली जैकी, शेख काईद म मुस्तफा हुसैन, शब्बीर हुसैन, शरीफ भाई, अलमदार हुसैन, जोयेब भाई, हुसैन भाई लोहे वाले, ताहिर अली, मोहम्मद अली, शब्बर सेफी, फखरुद्दीन सैफी, हकीम भाई, मजाहिर भाई, हातिम अली , खोजेमा , मुर्तुजा भाई एवं सभी समाज जनों उपस्थित हुए।