Let’s travel together.
nagar parisad bareli

इन्फ्लूएंसर और ब्लॉगर के लिए बढ़िया हैं ये माइक, कीमत बस इतनी

0 20

जब भी वीडियो बनाते हैं तो उसमें वॉयस रिकॉर्डिंग करनी पड़ती है. ऐसे में अगर आप लंबी तार वाला माइक लेकर घूमते हैं तो उससे काफी परेशानी उठानी पड़ती है. लेकिन आपके साथ ऐसा नहीं होगा, यहां हम आपको बताएंगे कि आप बिना तार के वायरलेस माइक कहां से खरीद सकते हैं. यही नहीं आपको इन पर डिस्काउंट कहां से मिलेगा.

Digitek Wireless Microphone

इस माइक में आपको नॉयस केंसिलेशन, फास्ट चार्जिंग जैसी क्वालिटी मिल रही है. इसमें आप यूट्यूब वीडियो, शॉर्टस, रील्स और व्लॉगिंग आसानी से कर सकते हैं. इसे आप कहीं पर अपने साथ लेकर जा सकते हैं. वैसे इस माइक की ओरिजनल कीमत 2,495 रुपये है लेकिन आप इसे ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 62 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 949 रुपये में खरीद सकते हैं.

SONY ECM-S1

ये वायरलेस स्ट्रीमिंग माइक्रोफोन आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं. ये माइक थोड़े महंगे लग सकते हैं लेकिन इनमें आपको कई सारे फीचर्स मिल रहे हैं. वैसे इनकी ओरिजनल कीमत 34,990 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 21 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 27,671 रुपये में मिल रहा है.

Kanget Wireless Lavalier

लाइव स्ट्रीमिंग, वीडियो और लंबे शूट्स के लिए लिए ये माइक आपका साथ लंबे समय तक निभा सकते हैं. ये आपको अपनी ओरिजनल कीमत से काफी सस्ते मिल रहे हैं. इसकी ओरिजनल कीमत 2,999 रुपये है लेकिन आप इसे 77 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 698 रुपये में खरीद सकते हैं.

Digitek (DWM 101 Wireless Microphone)

इन वायरलेस माइक में आपको ANC नॉयस रिडक्शन, 360° साउंड कैप्चर, 100M रेंज मिलती है. ये माइक 12 घंटे तक आपका साथ निभा सकते हैं. वैसे इनकी ओरिजनल कीमत 6,995 रुपये है लेकिन आप इसे 37 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 4,399 रुपये में खरीद सकते हैं.

ऊपर बताए गए ऑप्शन के अलावा आपको ऑनलाइन और भी बहुत सारे ऑप्शन मिल रहे हैं. इन्हें भी आप कम दाम में डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

तलवार सहित माइकल मसीह नामक आरोपी गिरफ्तार     |     किराना दुकान की दीवार तोड़कर ढाई लाख का सामान ले उड़े चोर     |     गला रेतकर युवक की हत्या, ग़ैरतगंज सिलवानी मार्ग पर भंवरगढ़ तिराहे की घटना     |     गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंज उठा नगर     |     नूरगंज पुलिस की बड़ी करवाई,10 मोटरसाइकिल सहित 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार     |     सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने संभाला मोर्चा     |     सरसी आइलैंड रिजॉर्ट (ब्यौहारी) में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     8 सितम्बर को ‘‘ब्रह्मरत्न’’ सम्मान पर विशेष राजेन्द्र शुक्ल: विंध्य के कायांतरण के पटकथाकार-डॉ. चन्द्रिका प्रसाद चंन्द्र     |     कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के छात्र कृषि विज्ञान केंद्र पर रहकर सीखेंगे खेती किसानी के गुण     |     अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी कुणाल गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811