जब भी वीडियो बनाते हैं तो उसमें वॉयस रिकॉर्डिंग करनी पड़ती है. ऐसे में अगर आप लंबी तार वाला माइक लेकर घूमते हैं तो उससे काफी परेशानी उठानी पड़ती है. लेकिन आपके साथ ऐसा नहीं होगा, यहां हम आपको बताएंगे कि आप बिना तार के वायरलेस माइक कहां से खरीद सकते हैं. यही नहीं आपको इन पर डिस्काउंट कहां से मिलेगा.
Digitek Wireless Microphone
इस माइक में आपको नॉयस केंसिलेशन, फास्ट चार्जिंग जैसी क्वालिटी मिल रही है. इसमें आप यूट्यूब वीडियो, शॉर्टस, रील्स और व्लॉगिंग आसानी से कर सकते हैं. इसे आप कहीं पर अपने साथ लेकर जा सकते हैं. वैसे इस माइक की ओरिजनल कीमत 2,495 रुपये है लेकिन आप इसे ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 62 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 949 रुपये में खरीद सकते हैं.
SONY ECM-S1
ये वायरलेस स्ट्रीमिंग माइक्रोफोन आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं. ये माइक थोड़े महंगे लग सकते हैं लेकिन इनमें आपको कई सारे फीचर्स मिल रहे हैं. वैसे इनकी ओरिजनल कीमत 34,990 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 21 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 27,671 रुपये में मिल रहा है.
Kanget Wireless Lavalier
लाइव स्ट्रीमिंग, वीडियो और लंबे शूट्स के लिए लिए ये माइक आपका साथ लंबे समय तक निभा सकते हैं. ये आपको अपनी ओरिजनल कीमत से काफी सस्ते मिल रहे हैं. इसकी ओरिजनल कीमत 2,999 रुपये है लेकिन आप इसे 77 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 698 रुपये में खरीद सकते हैं.
Digitek (DWM 101 Wireless Microphone)
इन वायरलेस माइक में आपको ANC नॉयस रिडक्शन, 360° साउंड कैप्चर, 100M रेंज मिलती है. ये माइक 12 घंटे तक आपका साथ निभा सकते हैं. वैसे इनकी ओरिजनल कीमत 6,995 रुपये है लेकिन आप इसे 37 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 4,399 रुपये में खरीद सकते हैं.
ऊपर बताए गए ऑप्शन के अलावा आपको ऑनलाइन और भी बहुत सारे ऑप्शन मिल रहे हैं. इन्हें भी आप कम दाम में डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.