Let’s travel together.

कुवैत अग्निकांड में दरभंगा का कालू खान लापता, अगले महीने थी शादी… आने वाला था घर; सदमे में परिवार

0 27

कुवैत के मंगफ इलाके में बुधवार सुबह चार बजे कई मंजिल की इमारत में भीषण आग लग गई. इस भीषण अग्निकांड में दरभंगा का भी एक शख्स लापता है. लापता शख्स का उसके घरवालों से लंबे समय से कोई संपर्क न हो पाने के कारण सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

घरवालों के मुताबिक, कालू नाम का शख्स कुवैत की उसी बिल्डिंग में काम करता था, जिसमें भीषण आग का हादसा हो गया. इस भीषण हादसे का शिकार होने वाले कई भारतीय भी हैं, जिनका पता लगाया जा रहा है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, इस हादसे का शिकार होने वाले भारतीयों में केरल के लोग ज्यादा हैं.

रात 11 बजे हुई थी आखिरी बातचीत

घरवालों के मुताबिक, कालू से हादसे के एक रात पहले 11 बजे तक बातचीत हुई थी, उसके बाद यह हादसा हो गया. घरवालों को जब इस हादसे की सूचना मिली तब उन्होंने कालू से बात करने की कोशिश की. कालू के घरवालों ने कुवैत में रह रहे कालू के पहचान के लोगों से भी उसके बारे में पूछा, लेकिन कालू का किसी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. सभी घरवाले बहुत परेशान हैं. कालू के घरवालों ने दूतावास से भी संपर्क किया गया तो अधिकारियों ने पासपोर्ट की कॉपी मंगवाई है, जिसे भेज दिया गया है. अधिकारियो ने कहा कि कोई इनपुट मिलने पर जानकारी दी जाएगी.

कालू खान की मां मदीना खातून ने कहा कि दो साल पहले कालू कुवैत गया था और अंतिम बात कल रात को हुई थी,बोला था की पैसा भेजेंगे, जिससे घर में बिजली का कनेक्शन करा लेना. घर में शादी भी होनी थी, जिसके लिए अगले महीने के पांच तारीख को आना था, तीन बेटों में सबसे बड़ा बेटा कालू खां है. अब कालू का कोई पता नहीं चल पा रहा है. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, कि उससे बात हो जाए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811