आरजीएम स्कूल के संचालक एवं स्टाफ ने दी मंजरी को शुभकामनाएं
सी एल गौर रायसेन
नगर के अग्रणी विद्यालय आरजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्र मंजरी गुप्ता ने नीट परीक्षा में सर्वोत्तम अंक लाकर रायसेन जिला सहित आरजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल का नाम भी रोशन किया है, मंजरी गुप्ता रायसेन के शिक्षक अजय गुप्ता की सुपुत्री हैं और शुरू से ही वह आरजीएम स्कूल में अध्यनरत हैं उनकी सफलता पर आरजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक एन के शर्मा सहित स्कूल के प्राचार्य सभी स्टाफ कर्मचारियों ने इस सफलता पर हार्दिक बधाई एवं उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। मंजरी गुप्ता का कहना है कि मैंने कड़ी मेहनत के साथ गुरुजनों एवं माता-पिता के सहयोग से नीट परीक्षा सर्वोत्तम अंकों से पास की है मेरा शुरू से ही सपना था कि मैं नीट परीक्षा पास कर एक सफल डॉक्टर बनकर आम जनता की सेवा कर सकूं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों एवं माता-पिता को दिया है उनकी सफलता पर उनके ईस्ट मित्रों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। ज्ञात हो कि आईजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल से प्रतिवर्ष कई छात्र-छात्राएं सर्वोत्तम स्थान पाकर उत्तीर्ण होते हैं अभी तक कई छात्र छात्राएं हैं इस स्कूल से निकलकर भारत सरकार और राज्य सरकार की सेवा कर रहे हैं।