धार: मध्य प्रदेश के धार जिले में मंगलवार सुबह एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि धुंए का गुब्बार आसमान तक फैल गया। सूचना पर दमकल की 10 गाड़ियां आग पहुंची है,जो आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। फिलहाल अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।\
मामला पीथमपुर के सेक्टर 1 और 3 के बॉर्डर का है। यहां फिगनेट नाम की फैक्ट्री में आग लग गई। बताया जा रहा है कि कंपनी सीट और प्लास्टिक का पाइप बनाने का काम करती है। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं है। पीथमपुर पुलिस भी मौके पर मौजूद है। आसपास आग न फैले इसके लिए पुलिस सतर्कता बरत रही है।