मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बरजोर पुर के खेड़ापति हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। ग्रामवासी ढोल नगाड़े और डीजे के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए। कलस यात्रा में आसपास के गांव के धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित हुए। कलश यात्रा में 51 कलस छोटी छोटी कन्याए और महिलाएं अपने सर कलस लेकर कड़ी धूप में नंगे पैर खेड़ापति हनुमान मंदिर से बरजोर पुर गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस खेड़ापति हनुमान मंदिर के लिए निकली। मां अंबे जी की जयकारे , हनुमान जी की जय कारे लगाते हुए हजारों की तादात भक्तगण नंगे पैर कलशयात्रा मे सम्मिलित हुए।
कई भक्तगण डीजे की धुन पर नाचते हुए नजर आए। कलश यात्रा के समापन के बाद राम कथा का आयोजन हआ जो देर शाम तक चलता रहा। 7 दिन तक राम कथा का आयोजन होगा। जिसमें आसपास के गांव दीवानगंज,अंबाडी,सेमरा, सरार, नर खेड़ा, कयामपुर, संग्रामपुर, जमुनिया,सहित लगभग एक दर्जन गांवों के ग्रामीण राम कथा का लुफ्त उठाएंगे।