Let’s travel together.

नहीं बनना चाहता था मंत्री… केरल से BJP सांसद ने दावे को ठहराया गलत

0 31

9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ ली और पीएम की जिम्मेदारी संभाली, उन के साथ ही 71 सांसदों ने भी शपथ ली. इसी कड़ी में केरल से बीजेपी के सांसद सुरेश गोपी जिन्होंने पहली बार केरल में बीजेपी को जीत दिलाई उन्होंने राज्य मंत्री की शपथ ली थी. लेकिन शपथ लेने के अगले ही दिन उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्में करनी है, वो मंत्री नहीं बनना चाहते थे. हालांकि, अब उन्होंंने इस बात को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा नहीं कहा था.

इससे पहले आया कि सुरेश गोपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं सांसद के तौर पर काम करना चाहता हूं और मैं राज्य मंत्री नहीं बनना चाहता था. उन्होंने आगे कहा कि मैंने पार्टी को पहले ही बताया था कि मैं राज्य मंत्री का पद नहीं चाहता हूं. सुरेश गोपी ने कहा मुझे लगता है कि पार्टी जल्दी मुझे पद से हटा देगी. त्रिशूर से सांसद ने आगे कहा कि अभी मुझे फिल्में करनी है.

केरल में रचा इतिहास

एक्टर से नेता बने त्रिशूर निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल करने वाले सुरेश गुप्ता ने इतिहास रचा और केरल से बीजेपी के पहले लोकसभा सांसद बनें. गोपी, जो चुनावों के दौरान केरल के लिए ‘मोदीयुदे गौरंती’ (मोदी की गारंटी) के वादे का चेहरा बन गए थे. उन्होंने मंत्री की शपथ लेते ही कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी जल्द उन्हें इस पद से हटा देगी.

कांग्रेस ने किया हमला

सुरेश गोपी के इस रुख के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला करना शुरू कर दिया. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा कि एक्टर और सांसद सुरेश गोपी ने रविवार को राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली और विभाग अभी तक आवंटित नहीं किए गए हैं. आज वो यह पद छोड़ना चाहते हैं क्योंकि वो फिल्में करना चाहते हैं! कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि मतदाताओं का यह मजाक क्यों बनाया जा रहा है? आप अपने सांसद से यह क्यों नहीं कहते कि पहले वो तय करें कि वो करना क्या चाहते हैं और सबसे जरूरी बात यह है कि भगवान और संविधान के नाम पर शपथ लेने के बाद मीडिया के सामने यह दिखावा बंद करें.

74 हजार वोटों से CPI को हराया

सुरेश गोपी ने केरल में ऐतिहासिक जीत हासिल की, उन्होंने केरल के त्रिशूर में पहली बार बीजेपी को शानदार जीत दिलाई. मलयाली एक्टर सुरेश गोपी ने 412338 वोट हासिल कर के CPI के सुनील कुमार को 74686 हजार वोटों से हराया. सुरेश गोपी साल 2016 में बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके दो साल बाद ही उन्हें लोकसभा सीट का टिकट मिल गया और 2019 का चुनाव वो हार गए थे. फिलहाल सुरेश गोपी चार फिल्में करने वाले हैं. जिसके चलते उन का कहना है कि अगर मैं टाइम पर शूटिंग नहीं कर पाया तो फिल्में पूरी नहीं हो पाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |     कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     जीवन में सक्सेज चाहिए तो रोल मॉडल को फॉलो करना जरुरी: अखिलेश राय     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811