Let’s travel together.

डिप्रेशन की शिकार एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास ने किया सुसाइड, 3 दिन बाद कमरे में मिली लाश

0 25

मुंबई के ओशिवारा इलाके में मालाबिका दास नाम की एक अभिनेत्री की लाश मिली है. वे पहले कतर एयरवेज की पूर्व एयर होस्टेस भी रह चुकी थीं. उसकी बॉडी बुरी स्थिति में घर में पाई गई. पुलिस के मुताबिक मालाबिका ने ओढ़नी से घर के सीलिंग फैन में लटक कर आत्महत्या कर ली और किसी को इस बात की भनक भी नहीं थी. बाद में जब लाश की बदबू बाकी घरों तक गई और लोगों ने शिकायत की तब पुलिस ने मामले में एक्शन लिया और उनके घर जाकर लाश को बरामद किया गया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर मालविका को बाहर निकाला और बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. अभिनेत्री का पूरा नाम नूर मालाबिका दास माना जा रहा है. ओशिवारा पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभिनेत्री लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार थीं साथ ही वे डिप्रेशन की दवाई भी खा रही थीं. शुरुआती जांच की मानें तो इसी डिप्रेशन को उनकी सुसाइड की वजह भी माना जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने ADR दर्ज किया है.

 

नूर मालाबिका दास मूलतः असम की रहने वाली थीं. वे पहले एयर होस्टेस थी बाद में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. 37 साल की इस अभिनेत्री ने कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया. वे उल्लू ओटीटी चैनल के पॉपुलर शो चरमसुख से पॉपुलर हुई थीं. इसके अलावा वे सिस्कियां, तीखी चटनी, हलचल और देखी अनदेखी का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा वे काजोल की वेब सीरीज द ट्राएल में नजर आ चुकी थीं. वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थीं और उनक 1 लाख 60 जहार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अब उनके निधन की खबर से एक्ट्रेस के चाहनेवाले भी दुखी हैं और दुख व्यक्त कर रहे हैं. लोग उनकी पोस्ट पर जाकर रिएक्ट कर रहे हैं और उन्हें मिस कर रहे हैं. नूर फैन्स संग कनेक्टेड रहती थीं और डेली रूटीन से अपडेटेड रखती थीं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लायंस क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया क्लब सचिव का जन्म दिवस     |     आईएफएमआईएस में कर्मचारियों का प्रोफाइल समग्र आईडी से सत्यापित एवं आधार से होगा लिंक : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पद्मश्री से सम्मानित बैगा चित्रकार जोधइया बाई के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया     |     रामलीला मेले के दूसरे दिवस शहर में धूमधाम के साथ निकली शिव बारात     |     प्रसिद्ध तबला वादक और पद्म विभूषण सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने व्यक्त किया शोक     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पद्मश्री पुरस्कृत जोधइया बाई के निधन पर व्यक्त किया शोक     |     दो करोड़ 14 लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराब आबकारी विभाग ने बुल्डोज़र चलाकर की नष्ट     |     कूटरचित दस्तावेजों से ट्रक विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश     |     सांची विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल पुण्यतिथि पर विशेष व्याख्यान     |     दुर्घटना रोकने एवं सुरक्षा की दृष्टि से लगी रैलिंग हुई तहसनहस      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811