Let’s travel together.

नहीं रहा यातायात पर पुलिस का नियंत्रण, जहाँ चाहे वहां खडे होते हैं वाहन,यातायात होता हे बाधित

0 35

 देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन

वैसे तो यह स्थल प्रसिद्ध है परन्तु इस स्थल के अनुरूप पुलिस की अनदेखी के चलते बीच सडकों पर वाहनों के खडे होने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाती है इस वाहन अव्यवस्था से पुलिस पूरी तरह अनजान बनी रहती है ।
सांची में कोई पार्किंग व्यवस्था ही सुनिश्चित की जा सकी न ही वाहनों के खडे होने के लिए कोई स्थान ही उपलब्ध हो सका इसका नतीजा यह रहता है कि वाहनों का जहाँ जगह मिलती है खडे हो जाते हैं यहां तक की बीच सडकों पर वाहनों के खडे होने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहता है जिससे नगर मे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा उठती है वाहन चालक भी बेफिक्र होकर यातायात नियमों की धज्जियाँ उडाते दिखाई देते हैं अव्यवस्थित वाहनों के खडे होने का सिलसिला बसस्टैंड परिसर हो अथवा राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही सर्विस सडक हो चाक चौराहों सहित शादी गार्डन एवं नगर की होटलों लाजो के सामने सडकों पर वाहनों के खडे होने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहता है कहने को तो लोग अपने व्यवसाय करते हैं परंतु वाहन पार्किंग नही कर पाते जिससे अनेक बार दुर्घटना भी घटित हो चुकी हैं तथा सडकों पर जाम लगने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई रहती है अनेकों बार पुलिस प्रशासन से मांगी उठने के बाद भी पुलिस प्रशासन को किसी बडी घटना का इंतजार रहता है कहने को तो वाहनों की जांच पडताल तथा चालानी कार्रवाई मात्र पुलिस चैक पाइंटों तक ही सिमट कर रह जाती है

जहाँ वैध अवैध वसूली का सिलसिला चलता रहता है हालांकि वाहनों के लिये सरकार ने यातायात नियमों को लागू किया है वाबजूद इसके वाहनों चालकों से यह नियम कोसों दूर दिखाई पडते हैं सडकों पर नाबालिग बच्चे भी वाहनों को तेज रफ्तार दोडाते आसानी से दिखाई दे जाते हैं नगर मे तेज रफ्तार वाहनों की दौड भाग से पुलिस अनजान बनी रहती हैं न ही पुलिस ने कभी वाहन चालकों को यातायात नियम की जानकारी देना ही उचित समझा जिससे लोग यातायात नियम का पालन कर सकें न ही वाहनों को ही उचित स्थानों पर ही खडे करने की चेतावनी ही दी जा सकी । जिससे इस नगर के अव्यवस्थित यातायात से छवि भी देश विदेश मे प्रभावित होती रहती हैं इस नगर से गुजरने वाले वाहनों की अंधी रफ्तार पर ही पुलिस लगाम कस सकी इन अव्यवस्थित वाहनों के तेजी रफ्तार एवं सडकों पर बेफिक्र होकर खडे होने वाले वाहनों से कभी भी किसी बडी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आईएफएमआईएस में कर्मचारियों का प्रोफाइल समग्र आईडी से सत्यापित एवं आधार से होगा लिंक : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पद्मश्री से सम्मानित बैगा चित्रकार जोधइया बाई के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया     |     रामलीला मेले के दूसरे दिवस शहर में धूमधाम के साथ निकली शिव बारात     |     प्रसिद्ध तबला वादक और पद्म विभूषण सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने व्यक्त किया शोक     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पद्मश्री पुरस्कृत जोधइया बाई के निधन पर व्यक्त किया शोक     |     दो करोड़ 14 लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराब आबकारी विभाग ने बुल्डोज़र चलाकर की नष्ट     |     कूटरचित दस्तावेजों से ट्रक विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश     |     सांची विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल पुण्यतिथि पर विशेष व्याख्यान     |     दुर्घटना रोकने एवं सुरक्षा की दृष्टि से लगी रैलिंग हुई तहसनहस      |     लायंस क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया क्लब सचिव का जन्म दिवस     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811