मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
रायसेन जिले के सांची विकासखंड के गांव दीवानगंज के सुमित साहू ने नीट में 720 में से 634 अंक लेकर अपने माता-पिता, स्कूल का नाम रोशन किया है। सुमित साहू ने अपनी 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में कि थी । सुमित साहू ने कक्षा 12वीं में भी 83 परसेंट अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया था। सुमित साहू एक गरीब परिवार से संबध रखता हैं। सुमित के पापा दीवानगंज में स्थित एक हार्डवेयर की दुकान पर काम करते हैं जबकि माता खुली मजदूरी करती है। सुमित के दो भाई और है। सुमित ने वर्ष 2022 में सरकारी स्कूल से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद भोपाल में कोचिंग की। सुमित साहू ने बताया कि पिछले वर्ष नंबर कम आने के कारण उनका चयन नहीं हो पाया था लेकिन इस वर्ष नंबर अच्छे आने से उनको पूरी उम्मीद है कि उन्हें अच्छा मेडिकल कॉलेज मिल जाएगा। नीट में अच्छे नंबर आने पर दीवानगंज कि ग्रामीण मुकेश साहू, बबलू नायक, दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक, सुरेश साहू, अनिल साहू, आकाश साहू चंद्रेश साहू, और दीवानगंज स्कूल के प्राचार्य टीडी मेश्राम, एम एल अहिरवार सहित सभी अध्यापकों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । सुमित साहू ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता मनीषा साहू व पिता भैया लाला साहू व अपने अध्यापकों को दिया। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वह अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूरा करने में जुट जाए तथा सोशल मीडिया से दूर रहें। तभी वह इस लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861