शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
रायसेन जिले के बेगमगंज में वन परीक्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार नित नए प्रयोग कर लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं। जहां एक और उन्होंने दूध की खाली पोलीथीन में पौधारोपण, एवं बेकार चीजों से पक्षियों के घोसले दाना पानी की व्यवस्था कर लोगों के लिए प्रेरणा दी वहीं अब लाइफ मिशन के तहत गांव-गांव सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं तथा वन में रहने वाले वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए जागृत कर रहे हैं।
नगर के पलकमति वाले शांति धाम में वन विभाग के 40 कर्मचारी सहयोगी दलों के साथ साफ सफाई अभियान शुरू किया एवं चिन्हित किए गए कुछ स्थान जहां पर वन विभाग 100 पौधों का पौधारोपण करेगा जिसमें फलदार एवं छायादार पौधे लगाए जाएंगे जिससे शांति धाम खूबसूरत और सुंदर दिखाई देगा ।
वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार के निर्देशन में मिशन लाइफ के अंतर्गत वन परिक्षेत्र द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभग के 40 कर्मचारियों द्वारा
शमशान भूमि में कचरा एकत्रित कर जलाया वहीं, सामुदायिक भवन की गंदगी को भी साफ किया मन लगे मकड़ी के जालों को हटाया समस्त परिसर को साफ एवं स्वच्छ किया गया ।
वन विभाग ने 9 तपा शुरू होने से पहले ही मिशन लाइफ के तहत गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया बेजुबान जानवर, बेजुबान पंछियों को बचाने के लिए सूखी लौकी के बने घोसले टांगे, पक्षियों के लिए पेड़ो पर जलपात्र टांगे, लोगो को एकत्रित कर पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया एवं वनों के संरक्षण के लिए शपथ दिलाई। वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में, स्कूल भवन, पंचायत भवन, सार्वजनिक स्थानों की सफाई भी की गई।वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे मिशन लाइफ की चहूं और भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार ने बताया कि शमशान भूमि में जो छोटे-छोटे पौधे व बड़े पेड़ थे बारिश के पूर्व उन पौधों के पास गड्ढे करके चौकोर चौपाल बनाए गए ताकि बारिश में पानी रुक सके और वृक्ष की ग्रोथ बढ़ सके इसके बाद 100 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है जिसमें छायादार फलदार पौधे बेल, शीशम, पीपल, बरगद, नीम, आम, मुनंगा, के पौधे रोपे जाएंगे और उसी के पास तुलसी वन भी तैयार करेंगे 20 वाई 20 में श्यामा तुलसी और तुलसी लगाकर एक तुलसी वन तैयार किया जाएगा और इन 100 पौधों व तुलसी वन को चारों तरफ से तार फेंसिंग करके संरक्षित किया जाएगा।