Let’s travel together.

एक वेबसाइट, महिलाएं और क्रिप्टो… कानपुर के व्यापारी से ठगों ने ऐसे उड़ाए 80 लाख रुपए

0 27

उत्तर प्रदेश के कानपुर में क्राइम ब्रांच पुलिस ने बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से लोगो से करोड़ों की ठगी के करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. इस गिरोह के फ्रॉड करने का तरीका अलग था. न्यूज़ की तरह वीडियो बनाते और फिर उसे रिलीज करके उपभोक्ताओं को क्रिप्टो बिटकॉइन में पैसा लगाने के लिए प्रेरित करते थे.

इसके बाद जब लालच में फंसकर लोग पैसा लगा देते थे, तो उनका पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते थे. इस गिरोह को तीन लोगों ने मिलकर शुरू किया और इसके लिए बाकायदा कॉल सेंटर भी बनाया. इस कॉल सेंटर के जरिए वह लोगों को फोन कर कर बिटकॉइन और क्रिप्टो करंसी में पैसा लगाने के गुमराह करते थे.

शहर के पास बनाया फर्जी ऑफिस

शहर के कल्याणपुर में ही इसके लिए एक ऑफिस बना रखा था. क्राइम ब्रांच में जब इस तरह की शिकायत आई, तो टीम ने जांच शुरू की और दो युवतियों समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कानपुर क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने ऐसे साइबर फ्रॉड करने वालों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बड़े ही नए अंदाज में बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी जैसा एक वेबसाइट बनाकर उससे फ्रॉड करने का नया तरीका निकाला. साइबर क्राइम में जब इस मामले को लेकर एक शिकायत आई तब क्राइम ब्रांच पुलिस ने तत्काल ही इस मामले में टीम लगाकर जांच शुरू कराई.

पीड़ित मुहम्मद इरशाद ने बताया कि वेबसाइट से योजना के बारे में पता चला, जिसके बाद 80 लाख रुपए लगाए लेकिन पैसे निकालने के समय आरोपियों ने ब्लॉक कर दिया. कंपनी में काम करने वाले 1000 लोग बताए गए थे, वह सभी फर्जी निकले, पुलिस की जांच में पता चला कि पीड़ित व्यापारी दिल्ली में काम करता है.

डीसीपी क्राइम ने क्या कहा?

डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने बताया की फ्रॉड करने वाले इन शातिरों ने सबसे पहले एक वेबसाइट बनाई जिसका नाम www.wntro.com है. क्रिप्टो में इन्वेस्ट कर बड़ा मुनाफा का लालच देने वाली स्कीम में लोगों को बात कर फसाना शुरू किया. लोगों ने क्रिप्टो करंसी में पैसा लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने की चाहत में पैसा लगाने शुरू किया लेकिन जब लगातार सैकड़ों लोगों से फ्रॉड हुआ तो इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में राजेश कुमार सिंह ,चंद्रभान सिंह, विपिन कुमार सिंह के साथ दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लायंस क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया क्लब सचिव का जन्म दिवस     |     आईएफएमआईएस में कर्मचारियों का प्रोफाइल समग्र आईडी से सत्यापित एवं आधार से होगा लिंक : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पद्मश्री से सम्मानित बैगा चित्रकार जोधइया बाई के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया     |     रामलीला मेले के दूसरे दिवस शहर में धूमधाम के साथ निकली शिव बारात     |     प्रसिद्ध तबला वादक और पद्म विभूषण सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने व्यक्त किया शोक     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पद्मश्री पुरस्कृत जोधइया बाई के निधन पर व्यक्त किया शोक     |     दो करोड़ 14 लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराब आबकारी विभाग ने बुल्डोज़र चलाकर की नष्ट     |     कूटरचित दस्तावेजों से ट्रक विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश     |     सांची विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल पुण्यतिथि पर विशेष व्याख्यान     |     दुर्घटना रोकने एवं सुरक्षा की दृष्टि से लगी रैलिंग हुई तहसनहस      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811