वन अमले ने फिर पकड़ी सागौन की बेशकीमती लकड़ी ,लगातार वन विभाग की कार्रवाई से वन माफिया में मचा हड़कंप
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
ग्रामीण अंचल में गांव – गांव अवैध रूप से सागौन की लकड़ी के जंगलों की कटाई कर फर्नीचर बनाने का काम ग्रामीण क्षेत्र के साथ बेगमगंज के भी लकड़ी कारीगरों द्वारा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जिसकी धड़पकड़ के लिए वनविभाग जुट गया है ।
वन परिक्षेत्राधिकारी अरविंद अहिरवार के नेतृत्व में वन अमले द्वारा मवई गांव में मुखबिर की सूचना पर सागौन की बेशकीमती इमारती लकड़ी जब्त की है ।
वन परिक्षेत्राधिकारी अरविंद अहिरवार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की रात में मवई गांव में प्रीतम लोधी
के घर से इमरती सागौन की लकड़ी जब्त की गई । जिसका बाजार मूल्य ₹60 हजार आंका गया है ।
आरोपी द्वारा गांव के जंगल से लकड़ी काटकर अपने घर में छुपा कर रखी गई थी ।
मुखबिर से सूचना मिलने पर वनपालों में निलेश शिल्पी , प्रदीप लोधी ,प्रताप ग्रेवाल वनरक्षकों में शरद शर्मा , सद्दाम खान , निर्मला इमान, विकास साहू इत्यादि द्वारा छापामारी कार्रवाई करते हुए। लकडी जब्त की । आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
फोटो – मवई गांव से जब्त की गई सागौन की लकड़ी ।
फोटो – वन अमले द्वारा जब्त की गई बेशकीमती सागौन की लकड़ी ।