राम महायज्ञ एवं राम कथा के आयोजन में पहुंचे सांची विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा
सी एल गौर रायसेन
सांची विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम महू जागीर में आयोजित हो रहे श्री राम महायज्ञ एवं राम कथा के आयोजन में दर्शन लाभ लेने के लिए जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा, सांची विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ यज्ञ स्थल पर पहुंचे । इस अवसर पर श्री राम कथा वाचक पंडित दुबे जी महाराज से आशीर्वाद लिया इसके पश्चात महा आरती में शामिल हुए एवं श्री राम महायज्ञ स्थल की परिक्रमा करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री राम महायज्ञ एवं राम कथा का आम श्रद्धालुओं के साथ बैठकर श्रवण किया एवं धर्म का लाभ उठाया। श्री राम महा यज्ञ का आयोजन एक सप्ताह तक चलेगा, श्री राम यज्ञ एवं राम कथा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता बृजेश चतुर्वेदी, सीएल गौर, लीला किशन मीणा, जीतू ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।