Let’s travel together.

AAP MLA अमानतुल्लाह खान पर कसता शिकंजा, कोर्ट ने दिया कुर्की का आदेश

0 21

आप विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले से उनके ऊपर कई अपराधिक मामले चल रहे हैं. अब वह अपने बेटे अनस के मारपीट वाले मामले में भी फंस गए हैं. पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट करने के मामले में नोएडा सेशन कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कुर्की के आदेश दिए हैं.

कोर्ट ने कुर्की के आदेश CRPC की धारा 81/82 के तहत दिए हैं. अमानतुल्लाह खान और बेटे अनस के खिलाफ नोएडा में FIR दर्ज है. अनस पर नोएडा के पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट करने का आरोप है जबकि अमानतुल्लाह के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है.

पुलिस के हाथ नहीं आया बेटा अनस

मारपीट और धमकी की FIR दर्ज होने के बाद से ही पुलिस अनस और अमानतुल्लाह खान की तलाश में है. विधायक अमानतुल्लाह खान और अनस लंबे समय से फरार चल रहे हैं. जिसके चलते अब नोएडा सेशन कोर्ट ने कुर्की के आदेश दिए हैं. पुलिस किसी भी समय अब विधायक की संपत्ति कुर्क कर सकती है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल कुछ हफ्तों पहले नोएडा के सेक्टर 95 में एक पेट्रोल पंप पर अनस ने पंप कर्मी से मारपीट की थी. अनस पर आरोप लगा है कि उसने कर्मी से लाइन तोड़ कर अपनी गाड़ी में पहले पेट्रोल भरवाने की मांग की, जिस पर पंप कर्मी के मना करने पर उसने मारपीट शुरू कर दी. पूरे मामले में बेटे अनस के साथ साथ उसके साथी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. FIR के बाद से ही खान अपने बेटे समेत फरार चल रहे हैं.

अमानतुल्लाह खान आम आदमी पार्टी के ओखला सीट से विधायक हैं. वह 2020 में दूसरी बार विधायक बने हैं. इसके अलावा अमानतुल्लाह खान पर वक्फ बोर्ड की जमीन में घोटाला करने, बोर्ड की नियुक्तियों में धांधली, धमकी देने जैसे करीब 8 मामले दर्ज हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

खतौरा की आम जनता को मिली उप डाकघर की सौगात     |     आंवला की खेती में नया प्रयोग करने वाले किसान का दिल्ली में सम्मान     |     बंगला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर नगर बंद रहा     |     सीवेज प्लांट के स्थान परिवर्तन को लेकर पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डा. प्रभुराम चौधरी से मिला प्रतिनिधि मंडल     |     हत्या के प्रयास का 5000 रुपए का इनामी आरोपी  पिस्टल सहित  गिरफ्तार     |     बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में नगर बन्द,विशाल प्रदर्शन,राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन     |     अवयस्क आदिवासियों से रात में भी कराई जा रही थी मजदूरी,मशीन में फंसकर हुई एक अवयस्क आदिवासी की मौत     |     अंबाडी में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया     |     ठंड से बचने कड़ाके की सर्दी में ग्रामीण भरवाने लगे रजाई- गद्दे     |     धनेंद्र साहू ने कहा शत प्रतिशत ऑन लाइन व्यवस्था से किसान हलाकान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811