Let’s travel together.

बेस्ट रीजन मीडिया प्रभारी अवार्ड से लायन अरुण कुमार सोनी रीजन इंडिगो की रीजन कॉन्फ्रेंस सुप्रकाश श्री तारा हेरिटेज एवं रिजॉर्ट में हुए सम्मानित

0 48

विदिशा । रीजन इंडिगो की रीजन कॉन्फ्रेंस  आयोजित की गई। जिसमें रीजन चेयर पर्सन लायन सुचिता सोनी एवं आयोजन समिति पदाधिकारी पूर्व एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस ने उपस्थित सभी अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित किया।
कार्यक्रम सतना से मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन जे पी एस जोहर, विशिष्ट अतिथि पूर्व गवर्नर एमजेएफ लायन सत्येंद्र शर्मा, प्रथम वाइस गवर्नर लायन सुधीर जैन, द्वितीय डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
रीजन इंडिगो के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर लायन अरुण कुमार सोनी को द इंटरनेशनल लायंस क्लब द्वारा विभिन्न क्षेत्र में किये जा रहे सेवा कार्यों की वर्ष भर बेस्ट कवरिंग के लिए रीजन का बेस्ट मीडिया प्रभारी अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़ ने उन्हें क्लब की ओर से हार्दिक मंगल शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व गवर्नर एमजेएफ लायन अतुल रतनशी शाह, पूर्व गवर्नर एमजेएफ लायन कमल भंडारी, पूर्व गवर्नर एमजेएफ लायन बलवीर साहनी, पूर्व गवर्नर एमजीएफ लायन अनिल झा, पूनम चंद जी सोनी, आशा सोनी चंद्रपुर वाले, एफडीआई लायन शशि अग्रवाल, जॉन चेयर पर्सन लायन योगेंद्र राणा, जॉन चेयरपर्सन लायन अभिलाषा बिंदल, जॉन चेयरपर्सन लायन अभिषेक जैन, जॉन चेयर पर्सन लायन अनुरोध तिवारी, लायन शशि शिलाकरी, लायन सी एल गोयल, लायन अजय साहू, के साथ ही सागर टीकमगढ़ विदिशा बासौदा आनंदपुर सिलवानी शमशाबाद आदि सभी स्थानों से पधारे सभी क्लब के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं विभिन्न पदाधिकारीयों के साथ ही शहर के विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811