Let’s travel together.

एक ईंट तक नहीं लगाई… AAP-कांग्रेस पर बरसीं हरसिमरत कौर बादल, BJP के लिए कहा- गांव में घुस तक नहीं पा रहे

0 28

लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को किया जाएगा. पंजाब में भी इसी दिन वोटिंग होगी. वोटिंग से पहले पंजाब के बठिंडा लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल की सांसद और उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर निशाना साधा. हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पिछले 7 सालों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन ने वादे तो किए, लेकिन उन्हें कभी पूरा नहीं किया. इस गठबंधन से लोग निराश हैं और वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

हरसिमरत कौर ने आगे कहा कि लोगों ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों को देख लिया है. ‘आप’ की सरकार को बने हुए सिर्फ 2 साल हुए हैं. बीजेपी तो गांवों में प्रचार करने भी नहीं जा पा रही है. मुझे पूरा यकीन है कि मुझे पिछले बार से ज्यादा वोट मिलेंगे. जब मैं सांसद बनी थी तो मैंने विकास के लिए काम किया था. हालांकि पिछले 7 सालों में कांग्रेस और आप की सरकार के दौरान, उन्होंने कहीं भी एक ईंट तक नहीं लगाई है. हमने AIIMS बनाया, लेकिन वे मोहल्ला क्लीनिक खोलने में गर्व महसूस कर रहे हैं. हरसिमरत कौर चौथी बार बठिंडा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से उनकी टक्कर है.

काम तो बस अकाली दल के ही बोलते हैं: हरसिमरत कौर

सांसद हरसिमरत कौर ने कहा कि 8 साल में जनता ने तीनों पार्टियों की सरकार देख ली है. काम तो अकाली दल के ही बोलते हैं. इन्होंने तो सिर्फ कर्जा चढ़ाया है और लूटा है, काम तो किया ही नहीं है किसी ने भी. बीजेपी पर हमला बोलते हुए कौर ने कहा कि बीजेपी का तो पंजाब में कोई बेस ही नहीं है. यहां उनको कोई प्रचार तक नहीं करने दे रहा है. गठबंधन टूटा है, पिछली बार से ज्यादा वोट मिलेंगे.

हिंदू- मुस्लिम की राजनीति वो करते हैं जिनके काम नहीं बोलते हैं- कौर

सांसद पद पर रहते हुए अपने किए गए कामों को बताते हुए हरसिमरत कौर कहती हैं, हिंदू- मुस्लिम, इंडिया- पकिस्तान वो लोग करते हैं जिनके काम नहीं बोलते हैं. हमने काम किया है. AIIMS बनवाया, सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनवाई, शताब्दी चलाई, हवाई अड्डा खोला और जहाज भी चला दिया. कांग्रेस और आप आदमी पार्टी के गठबंधन पर कौर ने कहा कि दोनों चोर इकट्ठे हो गए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     7 स्कूलों के औचक निरीक्षण में सुनेटी स्कूल मिला शरद     |     रक्षा समिति सदस्य पुलिस के विशेष सहयोगी : एसपी पंकज पांडेय     |     भगवान श्री गणेश की नगर परिक्रमा के साथ ऐतिहासिक रामलीला मेले की शानदार शुरुआत     |     भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य: गरीब, महिलाएं, किसान और युवा बने आत्मनिर्भर- चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811