दीपक कांकर
रायसेन। मप्र के रायसेन जिले में ग्राम सेवासनी में बड़ी संख्या में मिले गौवंश के अवशेषों के बाद से तनाव है। नाराज ग्रामीणों ने दोपहर में भोपाल विदिशा नेशनल हाईवे 146 पर चक्काजाम कर विरोध जताया तो स्थानीय विधायक और मप्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी भी ग्रामीणों के बीच पहुँच गए।
उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि मामले के जो भी आरोपी हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में रायसेन पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं जिसमे से 6 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है वही 3 अब भी फरार है। स्वास्थ्य मंत्री के बयान के बाद जिला प्रशासन ने भी सख्ती दिखाते हुए 3 आरोपियो के गांव के कब्रिस्तान की जगह पर अतिक्रमण कर बने मकानों को बुलडोजर से जमीदोंज कर दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारी के साथ बडी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
नाराज़ ग्रामीणों ने साँची-सलामतपुर चौराहे पर चक्काजाम कर गौवंश हत्या के गिरफ्तार आरोपियों गिरफ्तार कर उनके घर तोड़ने की मांग पर अड़े रहे है। दरअसल बीते दिनों सेवासनी गांव में कई गायों की की गई थी हत्या। पुलिस ने 6 लोगो को हिरासत में ले लिया है। इधर सेवासनी के पडोसी ग्राम इमलिया में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी पहुच कर एक्शन मॉड में दिखे।