Let’s travel together.

बड़ा मंगल पर जरूर करें यह उपाय, बजरंगबली की बरसेगी कृपा

0 45

आज 28 मई 2024 को जेष्ठ माह का पहला मंगलवार है. इसे बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है इस दिन बजरंगबली की विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है. बड़ा मंगल का दिन हनुमान भक्तों के लिए बहुत ही शुभ और मंगलकारी माना गया है.

करें यह खास उपाय

बुढ़वा मंगल के दिन बजरंगबली से जुड़े कुछ उपायों को करने से व्यक्ति को हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है जिससे जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और आर्थिक वृद्धि के साथ मान सम्मान में भी वृद्धि होती है.

सिंदूर और तेल चढ़ाएं

हनुमान जी ज्यादातर मूर्तियों पर सिंदूर और तेल का लेप लगा होता है. माना जाता है कि यदि कोई व्यक्ति आर्थिक संकट से जूझ रहा है, तो बड़ा मंगल के दिन उसे हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करना चाहिए.

गुलाब के फूल और केवड़ा इत्र

बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को गुलाब के फूल और केवड़ा इत्र अर्पित करने से जीवन में शुभता आती है. हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त है इसलिए मान्यता है कि गुलाब और केवड़ा इत्र चढ़ाने के साथ राम-राम का जाप करने से जीवन से सभी संकट दूर होते हैं और व्यक्ति निडर बन जाता हैं.

मिश्री की डली

यदि किसी के बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता तो वह इस दिन हनुमान जी को मिश्री की डली अर्पित करें या किसी फिर किसी नदी में बहा दें. अब इसे बच्चे को प्रसाद के तौर पर रोजाना दें. इससे बच्चे की एकाग्र शक्ति बढ़ जाएगी.

लाल रंग की पताका

बड़ा मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल रंग की पताका चढ़ाना या उनके चरणों से से छुआ कर घर ले आएं और छत पर टांग दें. मान्यता है कि ऐसा करने से धन की वृद्धि नहीं होती है और सभी प्रकार के दोष भी दूर हो जाते हैं.

लाल मसूर की दाल

जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर है उन्हें बड़े मंगलवार को लाल मसूर की दाल और लाल रंग का कोई फल दान करना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति की कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होता है साथ ही मसूर की दाल का दान करने से पितृदोष से भी मुक्ति मिलती है.

हनुमान चालीसा का पाठ

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कल बजरंग बाण और हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे व्यक्ति को किसी प्रकार का डर नहीं सताता है और उसे भय से मुक्ति मिल जाती है. हनुमान चालीसा का पाठ करने से घर से नकारात्मकता दूर होती है और पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811