Let’s travel together.

मनी लॉन्ड्रिंग केस से बचना है तो पैसे भेजो…अपराधियों ने धमकाया, महिला डॉक्टर को किया डिजिटल अरेस्ट

0 18

उत्तर प्रदेश के बरेली में साइबर ठगी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. यहां एक महिला डॉक्टर को धमकी देकर साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया. अपराधी डॉक्टर को ईडी का अधिकारी बताकर मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे. महिला डॉक्टर ने बताया कि वह लगभग ढाई घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रही.

महिला डॉक्टर ने बरेली के आईजी राकेश कुमार से पूरे मामले की शिकायत की है. इसके बाद आईजी ने साइबर थाने की पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया है. अब साइबर थाने की दरोगा शालू यादव पूरे मामले की जांच कर रही हैं. पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गार्डन का है. यहां मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर चीना गर्ग का कहना है कि रविवार को एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को लखनऊ में ईडी का अधिकारी बताया और कहा कि उसका मोबाइल नंबर नवाब मलिक के मनी लॉन्ड्रिंग केस में इस्तेमाल हुआ है. अपराधी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी.

महिला डॉक्टर ने स्विच ऑफ कर लिया मोबाइल

डॉक्टर के मुताबिक, उसने बात कर रहे शख्स का फोन काट दिया, तो दूसरे नंबर से फिर कॉल आई, कहा कि अगर कॉल काट रही हो तो आप फंस सकती हो. आपसे पूछताछ की जाएगी. महिला डॉक्टर का कहना है कि वीडियो कॉल पर पुलिस की वर्दी में बैठे एक युवक से भी बात कराई. उस युवक के पास में एक और आदमी बैठा हुआ था, कहा गया कि इसी आदमी को गिरफ्तार किया गया है. इसलिए आपसे पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है. आपको सीबीआई और ईडी अरेस्ट कर सकती है, इसलिए आप कॉल मत काटना. महिला डॉक्टर ने आईजी को बताया कि वह काफी घबरा गई थी. ठग उससे बैंक खातों व मोबाइल नंबरों की जानकारी मांग रहे थे. उसने कॉल काटकर अपना मोबाइल ही स्विच ऑफ कर लिया.

क्या होता है डिजिटल अरेस्ट?

साइबर अपराधी खुद को बड़ा अधिकारी बताते हैं, फिर पीड़ित को धमकाकर उनसे पैसों की डिमांड करते हैं. इस दौरान अपराधी इस तरह दहशत का माहौल बना देते हैं कि पीड़ित किसी को कुछ भी नहीं बता पाता. मतलब कि एक तरह से घर में पूरी तरह से कैद हो जाता है.

क्या बोले आईजी?

आईजी डॉ राकेश सिंह ने बताया कि साइबर ठग तरह तरह से लोगों को भ्रमित कर उनकी कमाई लूट रहे हैं. इसलिए जागरूकता ही सबसे बेहतर बचाव है. महिला डॉक्टर ने हिम्मत दिखाकर कॉल काट दी और तत्काल पुलिस की मदद ली. दूसरों को भी ऐसी स्थिति में हिम्मत से काम लेना चाहिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लायंस क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया क्लब सचिव का जन्म दिवस     |     आईएफएमआईएस में कर्मचारियों का प्रोफाइल समग्र आईडी से सत्यापित एवं आधार से होगा लिंक : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा     |     उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पद्मश्री से सम्मानित बैगा चित्रकार जोधइया बाई के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया     |     रामलीला मेले के दूसरे दिवस शहर में धूमधाम के साथ निकली शिव बारात     |     प्रसिद्ध तबला वादक और पद्म विभूषण सम्मानित उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने व्यक्त किया शोक     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पद्मश्री पुरस्कृत जोधइया बाई के निधन पर व्यक्त किया शोक     |     दो करोड़ 14 लाख से अधिक मूल्य की अवैध शराब आबकारी विभाग ने बुल्डोज़र चलाकर की नष्ट     |     कूटरचित दस्तावेजों से ट्रक विक्रय करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश     |     सांची विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल पुण्यतिथि पर विशेष व्याख्यान     |     दुर्घटना रोकने एवं सुरक्षा की दृष्टि से लगी रैलिंग हुई तहसनहस      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811