Let’s travel together.

तबाही लेकर आ रहा ‘रेमल’, बंगाल में हाईअलर्ट, एयरपोर्ट बंद-सैंकड़ों ट्रेनें रद्दतबाही लेकर आ रहा ‘रेमल’, बंगाल में हाईअलर्ट, एयरपोर्ट बंद-सैंकड़ों ट्रेनें रद्द

0 26

चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के प्रभाव से पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके में तूफानी बारिश शुरू हो गयी. मौसम विभाग का कहना है कि रेमल बंगाल की खाड़ी के ऊपर से उत्तर की ओर बढ़ रहा है. रेमल अब पश्चिम बंगाल में सागरद्वीप से 160 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित है. रेमल कैनिंग से 190 किमी दक्षिण और दक्षिण पूर्व और बांग्लादेश में मोंगला से 220 किमी दक्षिण में स्थित है. रविवार की रात यह बांग्लादेश के खेपुपारा में मोंगला से और पश्चिम बंगाल के सागरद्वीप से टकराएगा. उस समय उसकी गति 110 से 120 किमी प्रति घंटा होगी. अस्थायी रूप से तेज हवा की गति 135 किमी तक पहुंच सकती है.

चक्रवात के मद्देनजर बंगाल में हाईअलर्ट जारी किया गया है. एयरपोर्ट को 21 घंटे तक के लिए बंद कर दिया गया और सैंकड़ों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इस चक्रवात के प्रभाव से उत्तर और दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, पूर्वी मिदनापुर, हावड़ा, हुगली में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. इन जिलों में रेड अलर्ट है.

दोनों 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर के कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश का अनुमान है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में 20 सेमी से अधिक बारिश होने की संभावना है. पश्चिम मेदिनीपुर, नादिया, पूर्वी बर्दवान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

बंगाल के इन जिलों में भारी बारिश के आसार

सोमवार को नदिया, मुर्शिदाबाद में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. कोलकाता, हावड़ा, दो 24 परगना, हुगली, बीरभूम, पूर्वी बर्दवान में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में भारी बारिश की येलो वॉर्निग जारी की गई है.

दोनों 24 परगना में रविवार को बारिश के साथ 100 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. कोलकाता, हावड़ा, हुगली और पूर्वी मिदनापुर में हवा की गति 70 से 80 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. तूफान की अधिकतम गति अस्थायी तौर पर 90 किमी प्रति घंटा हो सकती है.

इसके अलावा नादिया, पूर्वी बर्दवान में भी तेज हवाएं चल सकती हैं, लेकिन इसकी गति अपेक्षाकृत कम होगी. इसकी गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा हो सकती है. सोमवार को नदिया, मुर्शिदाबाद में हवा की गति बढ़कर 60 से 70 किमी प्रति घंटा हो सकती है. कोलकाता, हावड़ा, हुगली, बीरभूम, पूर्वी बर्दवान में तूफान की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा हो सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811