–तीन दिन में जांच कर प्रतिवेदन देने के आदेश
रायसेन।विवादस्पद कॉलोनी श्रीजी सिटी की समस्याओं के लिए रायसेन कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने 6 सदस्यीय जांच दल गठित किया है।इस जांच दल में SDM रायसेन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी ,SDO लोकनिर्माण विभाग,SDO लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,सहायक यंत्री विधुत मंडल, एवं खनिज इंस्पेक्टर रायसेन को तीन दिन में मोके पर जाकर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।
बताया जाता है कि श्रीजी सिटी कालोनी के EWS प्लॉट मुक्त करने के बाद भी कालोनी में विकास कार्य नही हुए है।इसको लेकर अकरम खान तथा अन्य नागरीको ने रायसेन कलेक्टर श्री अरविंद दुबे से शिकायत की थी ।इस पर कलेक्टर श्री दुबे ने रायसेन SDM एल के खरे को शिकायत पत्र की जांच के लिए दिया गया था जो समय रहते पूरा नही किया गया।
जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने 6 सदस्यीय टीम बनाकर 3 दिन में जांच पूरी करने के निर्देश दिये है ।