शराब के नशे में धुत छिंदवाड़ा के चौरई टीआइ कार के शीशे तोड़कर बोले- थानेदार हूं मैं, मेरा क्या कर लोगे
जबलपुर। तिलहरी के आकाश एंक्लेव में रहने वाले एक थानेदार ने देररात शराब के नशे में धुत होकर कालोनी में रहने वाले अनेक लोगों की कारों के शीशे तोड़ डाले। उपद्रव मचा रहा यह थानेदार सिविल ड्रेस में रहा और लोगों को अपने ओहदे का दंभ दिखाता रहा। यह मामला गोराबाजार पुलिस की दहलीज तक पहुंच गया, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
लोगों को अपने ओहदे की धौंस दिखा रहा था
गोरा बाजार थानांतर्गत तिलहरी स्थित आकाश एंक्लेव में सोमवार की देर रात एक व्यक्ति हाथ में पत्थर लेकर एक के बाद एक लोगों की कारों के शीशे तोड़ रहा था। वो शराब के नशे में धुत रहा। लोग जब तक उसे पहचान पाते, तब तक वो कालोनी में रहने वालों की आधा दर्जन से अधिक कारों के शीशे तोड़ चुका था। दरअसल संबंधित व्यक्ति खुद को थानेदार बताते हुए लोगों को अपने ओहदे की धौंस दिखा रहा था। उसकी पहचान संजय भलावी के रूप में की गई, जो कि छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाना क्षेत्र में बतौर थाना प्रभारी पदस्थ है। उसका आकाश एंक्लेव में ही मकान है, जहां वो आया हुआ है।
चौरई टीआइ संजय भलावी को अपने साथ थाने ले गए
मामला पुलिस अधिकारी की मनमानी का रहा, लिहाजा कालोनी में रहने वाले संभ्रांत जनों ने उससे उलझने की बजाय इसकी सूचना गोरा बाजार पुलिस को दे दी। थाने से पुलिस के कुछ जवान मौके पर भी पहुंचे और चौरई टीआइ संजय भलावी को अपने साथ थाने ले गए। इसके बाद कालोनी वाले भी एकजुट होकर थाने पहुंच गए। यहां पुलिस एफआइआर तो नहीं लिखी, अलबत्ता सुलह का रास्ता जरूर तैयार करवा दिया।