मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि इस शिक्षण सत्र से मध्यप्रदेश में 300 नए सी एम राइज स्कूल बढाने जा रहे हैं। इसके लिए शासन स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। उदय प्रताप ने बताया कि एक सी एम राइज़ स्कूल पर करीब 60 से 70 करोड़ रुपये का खर्च सरकार करने जा रही है। जिससे सी एम राइज स्कूल प्राइवेट कॉन्वेंट स्कूलों से बेहतर बन सकें।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे सरकारी स्कूलों की तरफ आएं खासतौर पर जो बच्चे शिक्षा से वंचित हैं उन्हें शिक्षा से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। साथ ही पेरेंट्स का भी रुझान सरकारी स्कूलों की तरफ बढ़े इसके लिए भी विशेष जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है। मंत्री उदय प्रताप ने बताया कि एक हफ्ते के अंदर मुख्यमंत्री से चर्चा कर अभियान को अंतिम रूप दिया जाएगा।