Let’s travel together.
Ad

सतनवाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे नरवर तिराहे को अतिक्रमण मुक्त कराया

0 117

शिवपुरी से रंजीत गुप्ता

शिवपुरी जिले के नरवर तिराहे सतनवाड़ा वृत अंतर्गत ग्राम सतनवाड़ा में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई यहां पर लोगों ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कर लिया था और यह अतिक्रमण यहां पर मार्ग में बाधा बन रहा था।
प्रशासनिक टीम के द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे नरवर तिराहे के दोनों तरफ के शासकीय बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण किए जाने पर संबंधित के विरूद्ध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर नरवर तिराहे को अतिक्रमण मुक्त कराया।


इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी गणेश जायसवाल अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। साथ में नायब तहसीलदार सतनवाड़ा, थाना प्रभारी सतनवाड़ा, सीईओ जनपद पंचायत शिवपुरी, पंचायत सचिव सतनवाड़ा, हल्का पटवारी सतनवाड़ा अतिक्रमण अमले सहित उपस्थित थे।


उक्त शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाए जाने से नरवर तिराहे पर वाहन दुर्घटना में कमी आएगी ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी। उक्त की गई कार्यवाही में नरवर तिराहे पर बने बस यात्री प्रतीक्षालय एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी हुई लगभग 6000 वर्ग फिट भूमि जिसकी कीमत वर्तमान बाजार मूल्य अनुसार 66 लाख रुपए है।

जिसको अतिक्रमणकर्ता संजय पुत्र कसया धाकड़, सुरेश जैन, मनोज पुत्र छोटा राठौर, कालू पुत्र छोटा राठौर, कल्याण पुत्र रामजी लाल कुशवाहा, हरिशंकर पुत्र रमेश जोगी ,घनश्याम पुत्र जीवन लाल कुशवाहा, हुकम पुत्र रामदयाल राठौर, रामदयाल बागले, लतीफ पुत्र शहजाद खान द्वारा दुकाने, अन्य आधा पक्का निर्माण, फल के ठेले, नाश्ता की दुकान बनाकर अतिक्रमण किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शादी की खुशियां बदली मातम में,एक की मौके पर मौत दूसरे को भोपाल किया रिफर     |     सीएम राइज़ एस.जे.एल स्कूल में राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी के 76 वें स्थापना दिवस मनाया     |     भोपाल हाट में सेंट्रल बैंक के कलाकारों ने नए पुराने गीतों की दी प्रस्तुति     |     चुनाव विश्लेषण::बहनो को सरकारी नेग अब चुनाव जीतने का शर्तिया फार्मूला !अजय बोकिल     |     जर्ज़र हो चुके महेंद्रा काम्लेक्स तुडवाने का ठेका होने के  एक महीने से अधिक समय गुजरने पर भी नही हो सका जमींदोज     |     तीन दिवसीय हस्तशिल्प जागरूकता कार्यशाला का हुआ समापन     |     हाई स्कूल के बच्चों ने शौर्य स्मारक का भ्रमण किया     |     भोपाल-विदिशा NH 18 अब बनेगा फॉरलेन, सुखी सेवनिया, बालमपुर दीवानगंज सलामतपुर तक रोड बनने का प्रस्ताव हुआ पास     |     TODAY :: राशिफल रविवार 24 नवम्बर 2024     |     सेंट्रल बैंक नर्मदापुरम क्रिकेट लीग में भोपाल विजयी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811