भोपाल।उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने वरिष्ठ पत्रकार श्री कैलाश पाटीदार के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। श्री शुक्ल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री पाटीदार बहुत ही सरल, सहज एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने कहा कि कैलाश पाटीदार ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
उप मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करने एवं उनके परिजनों को इस असहाय दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की है।