रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
भोजपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली मंडीदीप नगर पालिका के वार्ड 25 में स्थित है श्री संकट मोचन सिद्ध जाखला धाम हनुमान मंदिर जहां पर पर्यटन मंत्री रहते हुए भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने पर्यटन विभाग से मंदिर पर सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों के लिए 58 लाख की बड़ी राशि दी थी।इतनी बड़ी राशि कभी भी किसी एक धार्मिक स्थल पर दी।गई सबसे बड़ी राशि है। जिससे मंदिर की खूबसूरती में चार चांद तो लग गए पर आज भी किसी को नही पता है।की इस सौंदर्यीकरण में अहम योगदान भोजपुर विधायक पटवा का है।आज तक भूमि पूजन और शिलान्यास का शिलालेख आज तक नही लगा है।जो कई सवाल खड़े करता है।विधायक सुरेंद्र पटवा की आस्था के साथ कोन खिलवाड़ कर रहा है।कोन है ये लोग जो ऐसा कार्य कर रहे है।जिससे कही न कही विधायक सुरेंद्र पटवा भी आहत है।वो इसलिए की 58 लाख की राशि के बाद कोई भी विधायक निधि से कोई भी राशि आज तक नही दी है। इस समय जो भी मार्बल रेलिंग और जहा पर हनुमान जी।महाराज विराजमान यह भवन भी पर्यटन विभाग ही बनाया गया है।
जाखला धाम हनुमान मंदिर पर 58 लाख की राशि दिलाने में रहा अहम योगदान
इस पवित्र और पावन स्थल को सुंदर बनाने इसकी सुंदरता को चार चांद लगाने में कुछ लोगो का अहम योगदान रहा जिसमे भोजपा नेता राजेंद्र अग्रवाल मंडीदीप,माखन सिंह परमार ,खुबीलाल परमार नानाखेड़ी,बाबू लाल नागर नूरगंज दसरथ गुर्जर उत्तम सिंह राजपूत बेरसिया,चंदर सिंह नागर ,राजेंद्र नागर, इटाया कला,लखपति राजपूत सराकिया यह सभी सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में आज अहम भूमिका निभाते है।58 लाख की राशि जाखला धाम हनुमान मंदिर पर सौंदर्यीकरण करवाने और राशि लाने में एक अहम भूमिका निभाई है।क्योंकि यह सभी विधायक सुरेंद्र पटवा के करीबी में से एक माने जाते है।विधानसभा ओर लोकसभा चुनावो में यह सभी एक अहम भूमिका निभाते है।
विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार से पहले दर्शन करने जाखला धाम पहुंचे थे विधायक सुरेंद्र पटवा
आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है।की विधायक सुरेंद्र पटवा के लिए इस स्थान की महत्वता कितनी होगी यह इस बात से पता चलता है। कि विधायक सुरेंद्र पटवा जब चुनाव प्रचार में लगे थे। तो दर्शन करने श्री संकट मोचन सिद्ध जाखला धाम हनुमान मंदिर पहुंचे थे।वहां पर दर्शन करने के बाद उनके द्वारा गुलाब के पौधे भी लगाए थे।
कुछ असमाजिम तत्वों द्वारा नहीं लगने दिया शिलालेख
भक्तो की आस्था का केंद्र श्री संकट मोचन सिद्ध जाखला धाम हनुमान मंदिर पर कुछ ऐसे असामाजिक तत्व सक्रिय है।जिनके द्वारा आज भी 58 लाख का शिलालेख लगने नहीं दिया है।जिसमे ज्यादातर ऐसे लोग है।जो इस पवित्र धार्मिक स्थल पर नशा करते है।इनके नशे की प्रवत्ति के कारण ही मंदिर स्थल का माहोल खराब होता है। यहा पर नशे का सेवन करने वालो की बड़ी तादाद दिखाई नजर आती है।