Let’s travel together.

पश्चिम बंगाल में पहले से तय नहीं था पीएम मोदी का रोड शो, जनता ने ऐसे किया जोरदार स्वागत

0 25

आज यानी 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल पहुंचे. जहां पीएम मोदी 4 जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में अचानक एक भव्य रोड शो किया. जिस दौरान जनता पीएम मोदी के रोड शो का हिस्सा बनने के लिए सड़कों पर जुट गई. पीएम मोदी का फूलों से स्वागत किया गया, उन पर फूल बरसाए गए. रोड शो के चलते चारों तरफ बीजेपी पार्टी के झंडे जनता के हाथों में दिखाई दिए.

पीएम मोदी ने लोगों का अभिनंदन किया. पीएम मोदी के रोड शो का हिस्सा बनने के लिए सड़क पर उमड़े जनसैलाब में बच्चे और बूढ़े भी दिखाई दिए साथ ही महिलाएं भी सबसे आगे रैली का हिस्सा बनती नजर आईं. पीएम मोदी के अचानक हुए रोड शो से लोगों में उत्साह देखा गया जिसके चलते रोड शो के दौरान बैरकपुर पीएम मोदी के जयघोष से गूंज पड़ा. हर तरफ पीएम मोदी, मोदी, मोदी के नारे सुनाई दिए.

4 जनसभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार रात को कोलकाता पहुंचे और वो रविवार को पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में चार लोकसभा चुनाव रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के तीन जिलों – उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर, हावड़ा के पंचला और हुगली जिले के चिनसुराह और पुरसुरा में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. बता दें, शनिवार रात को पीएम मोदी कोलकाता पहुंचे, जहां उनका राजभवन में राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने स्वागत किया. इस महीने प्रधानमंत्री की यह दूसरी कोलकाता यात्रा है, इससे पहले मोदी 2 मई को पश्चिम बंगाल पहुंचे थे, जहां उन्होंने कृष्णानगर, पूर्व बर्धमान और बोलपुर लोकसभा क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित किया था.

तीसरे चरण में कितनी सीटों पर मतदान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहर में मोदी की रैली से एक दिन पहले हुगली से टीएमसी उम्मीदवार के समर्थन में शनिवार को सप्तग्राम में एक रैली को संबोधित किया. पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार 11 मई को समाप्त हो गया. राज्य में कुल आठ सीटों पर 13 मई को मतदान होगा – बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, और बीरभूम.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     अपने अंदर के दोषों को स्वीकार करना साधक के लक्षण-स्वामी नित्यानंद     |     आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन सोपा अमित शाह से की इस्तीफे की मांग     |     होटल, रेस्टॉरेंट, रिसोर्ट और फार्म हाउसों पर रहेगी आबकारी और पुलिस की नजर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811