सुरेन्द्र जैन धरसीवा
दसवीं बोर्ड परीक्षा में धरसीवा के सांकरा की गरीब परिवार की कुमारी रिया सिंह ने 97.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप टेन में जगह बनाई है।रिया सिंह सांकरा के गजेंद्र सिंह की सुपुत्री हैं उनके पिता की किराए की दूकान में छोटी सी किराना दूकान है उसी से परिवार का लालन पालन व बेटी की पढ़ाई का खर्च किसी तरह होता था।रिया सिंह सांकरा से दो किलो मीटर दूर सिलतरा के जगमोहन लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है।
टॉप टेन में जगह बनाने की खबर के बाद रिया ओर उसके मातापिता की आंखों से खुशी के आंसू झलक आये रिया कहती हैं सच्चे मन से की गई मेहनत व्यर्थ नहीं जाती यदि मन लगाकर पढ़ाई की जाए तो सफलता जरूर मिलती है अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपनी मेहनत और गुरुजनों मातापिता व मित्रों को दिया।रिया पढ़ लिखकर डॉक्टर बनना चाहती हैं उनका सपना है कि वह डॉक्टर बने और गरीबो का समुचित उपचार कर सके।