Let’s travel together.

शिवपुरी में फर्जीवाड़ा, एक ही प्लॉट की कई लोगों को कराई रजिस्ट्री

0 71

– भाजपा नेता ने एसपी को आवेदन देकर भू-माफिया पर कार्रवाई की मांग की

– धैर्यवर्धन ने आरोप लगाया है कि पैसा खाकर 8 साल पहले राजस्व विभाग के तत्कालीन अधिकारी-कर्मचारियो ने रिकॉर्ड में परिवर्तन किया

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता धैर्यवर्धन शर्मा के भाई के साथ एक प्लॉट खरीदी के मामले में धोखाधड़ी हो गई। पुराने ग्वालियर बायपास रोड पर सर्वे नंबर 169/3 एवं 170, पोहरी चौराहा एवं होटल पीएस के मध्य की जमीन पर प्लॉट खरीदी में भाजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एसपी को दिए शिकायती आवेदन में शर्मा ने कहा कि हमें ठगी का पता चला तो अपने स्तर पर जानकारी ली, जिसमें पता चला कि उक्त सर्वे नंबर की जमीन पर लगभग आधा दर्जन लोगों से और ठगी की गई है। शिकायत में भूमि के धैर्यवर्धन की रजिस्ट्री 29 जनवरी 2024 को हुई, जबकि इससे पहले जमीन विक्रेता नरेंद्र कुशवाह ने अजय शर्मा एवं मोनिश कोड़े के साथ अनुबंध कर लिया था, जो गहन जांच के दायरे में है। इसमें जितेंद्र करारे, हैदर खान, सौरभ मंडेलिया एवं इदरीस खान बतौर गवाह है। वर्ष 2005 से स्वयं को भूमिस्वामी बता रहे नरेंद्र जैन और बाबूलाल कुशवाह ने सब कुछ जानते हुए भी 8-9 साल तक चुप्पी क्यों साधे रखी?।
खरीददार धैर्यवर्धन से भूमि विक्रेता नरेंद्र कुशवाह एवं उसके ममेरे भाई बाबूलाल कुशवाह ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस ठगी को अंजाम दिया है। धैर्यवर्धन ने बताया कि उन्होंने 25 फीट का आम रास्ता छोड़कर बायपास रोड पर भूमि की रजिस्ट्री कराई है। भूमि के विक्रेता नरेंद्र कुशवाह ने जमीन बेचने के पहले उसका स्वयं का आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पास बुक एवं उसके स्वामित्व की जमीन के खसरा, खतौनी, भू अधिकार पुस्तिका आदि दिखाई थी। चूंकि नरेंद्र कुशवाह, बाबूलाल कुशवाह का रिश्तेदार है और उसकी पहचान का कन्फर्मेशन श्रीराम कॉलोनी निवासी कल्लाराम कुशवाह एवं धर्मेंद्र कुशवाह से किया था। रजिस्ट्री विभाग द्वारा राजस्व विभाग से रिकॉर्ड परीक्षण करने के पश्चात ही उक्त भूमि की मेरे नाम रजिस्ट्री की गई। क्रेता नरेंद्र कुशवाह को मैंने चेक से 9 लाख का भुगतान किया था, तथा शासन को लगभग लाख रुपए के स्टांप लगाकर बड़ राजस्व भुगतान प्रदान किया है।
बकौल धैर्यवर्धन हमारे द्वारा क्रय की गई भूमि का तहसीलदार द्वारा नामांतरण निरस्त कर दिया, क्योंकि नरेंद्र जैन ने एसडीएम के यह आवेदन दिया है कि वो 2005 में यह भूमि मोहन पुत्र खूबीलाल कुशवाह से खरीद चुके हैं। 2015 के पश्चात राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में इस जमीन पर नरेंद्र जैन के बजाए नरेंद्र कुशवाह का नाम लिखा गया है धैर्यवर्धन ने आरोप लगाया है कि लगभग 8 साल पहले राजस्व विभाग के तत्कालीन अधिकारी-कर्मचारियो ने रिश्वतखोरी करके जानबूझकर रिकॉर्ड में परिवर्तन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने वरिष्ठ पत्रकार श्री कैलाश पाटीदार के निधन पर शोक व्यक्त किया     |     पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने किया चक्काजाम     |     गोटेगांव में कैनरा बैंक शाखा में तीन करोड़ रुपये का घोटाला, EOW ने दर्ज किया मामला     |     कृषि में स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को विज्ञान और बाजार के गुर सिखाएंगे कृषि विज्ञानी, 30 जून तक दे सकते हैं आवेदन     |     प्रदेश के वकीलों की सर्वोच्च संस्था स्टेट बार में हंगामे की स्थिति     |     दोपहिया वाहन सवार को बचाने में पलटा ट्रक, बाजू से गुजर रहा मोटरसाइकिल सवार चपेट में आया, मौत     |     10 साल में चुराया 3.37 करोड़ रुपये से अधिक का पानी, राठौर और उसके रिश्तेदार पर केस दर्ज     |     बद्रीनाथ दर्शन कर लौट रहे खरगोन के श्रद्धालु हादसे का शिकार, वाहन पलटने से एक की मौत, आठ घायल     |     अटल अस्पताल में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कैंसर गांठ निकालने में मिली सफलता     |     इंदौर के संग्रहालय ने सहेजा भारत का इतिहास, सिंधु घाटी सभ्‍यता के अवशेष से लेकर होलकर वंश तक के सिक्के हैं मौजूद     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811