रायसेन में शांतिपूर्ण मतदान कराने पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,7 मई को तीन विधानसभा में होना है वोटिंग
रायसेन । 7 मई को मतदान होना है, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार दोपहर को थाना कोतवाली, महिला थाना, अजाक थाना, और एसएसबी फोर्स द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया ।
फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, थाना कोतवाली प्रभारी संदीप चौरसिया सहित एसएसबी फोर्स के 70 जवान शामिल थे।
फ्लैग मार्च थाना कोतवाली से प्रारंभ हुआ जो सागर तिरहा, महामाया चौक इंडियन चौराहा, तिप्पटा बाजार, से होते हुए पुरानी बस्ती चोपड़ा से वापस थाना कोतवाली समाप्त हुआ, इस दौरान फ्लैग मार्च के आगे पुलिस सहित प्रशासन के वहां सायरन बजाते हुए चल रहे थे जो कि लोगों को निष्पक्ष और सुरक्षा के साथ मतदान करने का एहसास कर रहे थे।