जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के जबलपुर मंडल में आने वाले देवरी स्टेशनों के बीच ओएचई का काम किया जाना है। इस वजह से पनागर से पड़रिया पहुंच मार्ग पर समपार फाटक भरदा फाटक अप एवं डाउन रोड को अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है। यह फाटक आज से आठ मई तक बंद रहेा। इस वजह से सड़क यातायात पूरी तरह बंद किया गया है। रेल ने वाहनों के आने-जाने की वैकल्पिक व्यवस्था समपार फाटक क्र. 324 छत्तरपुर फाटक एवं 320 इमलिया की पुलिया से की है।
विद्युत लाइन जोड़ने का काम पूरा हो सका
जबलपुर से इटारसी के बीच आने वाले सालीचौका रेलवे स्टेशन के पास विद्युत लाइन टूट गई, जिससे जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेनों के पहिए जाम हो गई। इसकी जानकारी लगते ही जबलपुर रेलवे स्टेशन से आपरेटिंग और ओएचई विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। शाम साढ़े छह बजे सुधार कार्य शुरू भी हो गया, लेकिन रेलवे के मुताबिक देर रात विद्युत लाइन जोड़ने का काम पूरा हो सका।