Let’s travel together.

विद्यार्थी अब प्रशिक्षक की भूमिका में, स्कूलों में तैयार करेंगे नई पौध

0 9

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (रादुवि) से बीपीएड और एमपीएड का एक वर्षीय कोर्स पूरा करने के दौरान ही 20 खिलाड़ी छात्रों को बतौर प्रशिक्षक विभिन्न स्कूलों में सेवा का अवसर मिल गया है। इन्हें हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उप्र, हरियाणा, उत्तराखंड व राजस्थान में प्रशिक्षक का दायित्व संभालने का अवसर मिला है। कैंपस सेलेक्शन से इनका चयन किया गया है। ये बास्केटबाल, जूडो, एथलेटिक्स, वुशू, कबड्डी व वालीबाल खेल विधाओं के राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं और अब प्रशिक्षक के रूप में स्कूलों में खिलाड़ियों की नई पौध तैयार करेंगे। इधर, बीपीएड से 10 व एमपीएड से 10 खिलाड़ी छात्र इस माह मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

कैंपस चयन के माध्यम से करियर को नई दिशा मिली है

 

रादुवि के शारीरिक शिक्षण विभाग से बीपीएड और एमपीएड के एक वर्षीय कोर्स कर रहे 20 विद्यार्थी अपने अध्ययन के दौरान ही विशेष योग्यता और बेहतर प्रदर्शन के आधार पर उत्तर भारत के प्रमुख राज्यों में अब अपने अनुभव से विभिन्न खेल विधाओं में खिलाड़ियों की नई पौध तैयार करेंगे। इनका कैंपस चयन के माध्यम से करियर को नई दिशा मिली है। चयन के बाद ये सभी 20 छात्र अब कोच की भूमिका में स्कूलों से जुड़कर अपने कार्य को अंजाम देंगे। पहले चरण में इन्हें 12 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र से गुजरना होगा। हालांकि इसी माह रादुवि बीपीएड व एमपीएड की मुख्य परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। वहां जाने से पहले ये छात्र भी परीक्षा में बैठ सकेंगे।

 

कोर्स को लेकर खिलाड़ियों में बढ़ा रुझान

बीपीएड और एमपीएड के छात्रों को कैंपस चयन के माध्यम से नए-नए अवसर मिलने से इस तरह के कोर्स की तरह अन्य खिलाड़ियों में रूझान बढ़ रहा है। करियर को लेकर चिंतित प्रतिभाओं के लिए इस तरह के सुनहरे अवसर की हमेशा तलाश रहती है।

 

चुने गए 20 छात्र

 

बीपीएड से नेहा सिंह, अभिनंदन, वैशाली, अस्मिता पांडे, रोहित, सिद्धार्थ, राहुल तिवारी, सचिन रावत, कुसुम पांडे, विसद जैन। एमपीएड से अतुल मिश्रा, अमित कुमार, लवलेश बैस, प्रथम चौकसे, दीपंकर, आकांक्षा पांडे, नंदिनी उइके, अंजली, दीपा, पूजा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बालमपुर ग्राम में जलसंकट,नलजल योजना में एक साल पहले बिछा दी पाईप लाइन,अभी तक पानी सप्लाई शुरु नही     |     दीवानगंज, अंबाडी, और सेमरा में बनी सड़क देखरेख के अभाव में क्षतिग्रस्त     |     संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती पर,प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं समाजसेवियों का सम्मान     |     दीवानगंज रेलवे स्टेशन के समीप भदभदा रेलवे ट्रैक पर रेल से कटने से युवक की मौत     |     उच्च रक्तचाप से बचने के लिए नियमित चेकअप और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का लें संकल्प- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     नटेरन पुलिस द्वारा 07 जुआरियों को जुआ खेलते हुये नगद राशि एवं 05 मोटरसाइकिल सहित जप्त कर किया गिरफ्तार     |     थाना नटेरन पुलिस विदिशा द्वारा हत्या के प्रयास के फरार इनामी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल     |     गढ़ी में मकान से 5लाख 80 हजार कीमत की 137 पेटी अवैध शराब जप्त     |     लगभग तीन साल से अधूरा पड़ा रैन-बसेरा निर्माण, बेखबर प्रशासन     |     युवको ने घर में घुसकर की मारपीट पुलिस ने किया मामला दर्ज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811