Let’s travel together.

कप्तान बनकर और भी खतरनाक हो गए हैं ऋतुराज गायकवाड़, यकीन ना हो तो बल्लेबाजी का ये आंकड़ा देखिए

0 18

कप्तानी का बोझ अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों का परफॉर्मेन्स हिला देता है. उसे डगमगा देता है. लेकिन, ऋतुराज गायकवाड़ का केस जरा अलग है. उन्हें जब से CSK की कप्तानी मिली है, ऐसा लगता है वो और भी ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज हो गए हैं. एमएस धोनी ने IPL 2024 के शुरू होने से पहले ऋतुराज को चेन्नई सु, पर किंग्स की कप्तानी सौंपी थी. धोनी से मिली इस बड़ी जिम्मेदारी को वो ना सिर्फ अच्छे से निभाते दिख रहे हैं बल्कि मैच दर मैच कप्तानी पारी भी खेल रहे हैं.

अब तो आलम ये है कि IPL की पिच पर जिस ऋतुराज को हम सब सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर खेलते देखते थे, वो कप्तान बनने के बाद और भी दमदार खेलने लगे हैं. उनका बल्ला विरोधी टीमों पर पहले से कहीं ज्यादा गहरा चोट करता नजर आ रहा है. और, ये बातें सिर्फ हवा-हवाई नहीं है IPL 2024 के आधे सफर के बाद इसकी वकालत उनसे जुड़े आंकड़े भी करते दिख रहे हैं.

कप्तान बनकर खतरनाक हो गए हैं गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़, सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज हैं या फिर कप्तान बनने के बाद हो गए हैं, ये जानने के लिए हमने उनके पिछले IPL सीजन के आंकड़े से IPL 2024 में बनाए रनों के आंकड़े से तुलना की. इसके बाद जो रिजल्ट दिखा उससे ये पता चला कि ऋतुराज कप्तान के तौर पर बल्लेबाजी करते हुए थोड़े से ज्यादा खतरनाक दिखे हैं. मतलब उन पर कप्तानी का दबाव तो है ही नहीं.

खिलाड़ी ऋतुराज से तगड़ा स्ट्राइक रेट कप्तान ऋतुराज का

IPL 2023 में ऋतुराज गायकवाड़ ने जब सिर्फ बतौर खिलाड़ी बल्लेबाजी की थी तो 16 पारियों में 147.50 की औसत से 590 रन बनाए थे. वहीं IPL 2024 में कप्तान बनकर जब उन्होंने खेलना शुरू किया तो उनका स्ट्राइक रेट 149.50 का हो गया और वो अब तक खेली सिर्फ 9 पारियों में 447 रन बना चुके हैं. इस दौरान एक उन्होंने शतक लगाया वहीं एक पारी 98 रन की भी खेली.

साफ है कप्तान ऋतुराज गायकवा़ड़ अगर ऐसे ही खेलते रहे तो वो अपने सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं. वैसे एक सवाल है कि इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी T20 वर्ल्ड कप के लिए ऋतुराज के नाम की ज्यादा चर्चा क्यों नहीं हो रही?

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भदभदा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर एक्सीडेंट से एक अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु     |     रायसेन किले की पहाड़ी के रास्ते पर फिर तेंदुए ने किया बछड़े का शिकार, मौके पर मिले पगमार्क     |     अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग, घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक     |     मोजमपुरा की वन भूमि पर अवेध निर्माण कार्य करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही     |     बेगमगंज में पिछले छेह दिनों से पेयजल को लेकर हाहाकार,नगरपालिका परिषद की उदासीनता और प्रशासन की लापरवाही बनी जलसंकट का कारण     |     उत्कृष्ट विद्यालय का खेल मैदान बचाने के लिए एसडीएम को फिर दिया गया ज्ञापन     |     लोकसभा चुनाव मतगणना की तैयारियां शुरू, मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण     |     खबर का असर:: चिकलोद रेंज के मोजामपुरा में अतिक्रमण हटाने पहुंचा वन अमला     |     जयप्रकाश चिकित्सालय में चल रहे ओरल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर में अब तक अठारह सौ से अधिक लोगों की हुई जांच     |     बालमपुर में भीषण पेयजल संकट,एक किमी दूर से ला रहे ग्रामीण पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811