उज्जैन। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में दुष्कर्म के मामले में 20 साल की सजा काट रहे एक कैद की इंदौर में मौत हो गई। मृतक को बीमारी के चलते इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि मांगीलाल पुत्र भागीरथ उम्र 75 वर्ष निवासी ग्राम कुचडौद अफजलपुर मंदसौर को दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने 20 साल कैद की सजा सुनाई थी।
बंदी मांगीलाल को 1 सितंबर 2019 को उज्जैन की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में भेजा गया था। यहां वह सजा काट रहा था। 8 अप्रैल को उसे गुर्दे की बीमारी, दोनों आंखों में मोतियाबिंद, पेशाब करने में परेशानी, लीवर की बीमारी तथा हाई ब्लड प्रेशर के कारण इंदौर के एमवाय अस्पताल में उपचार के लिए भेजा था। जहां उसकी इलाज के दौरान शनिवार देर रात को मौत हो गई।