जबलपुर। कबाड़ गोदाम में भीषण विस्फोट के बाद जिला प्रशासन जागा है। देर सेही सही अब छापेमारी कर रही है। फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर ने बताया कि उनकी टीम अभी कार्रवाई के लिए निकली है। शहर के अस्पतालों, होटलों और ऊंची इमारतों में फायर सेफ्टी की चेकिंग की जा रही है। जबलपुर-कबाड़खाने की जांच के बाद आयुध निर्माणियों पर एनआइए की नजर, आयुध सामग्री बाहर कैसे निकली इसकी भी जांच की जा रही है।
आयुध सामग्री बाहर कैसे निकली इसकी भी जांच की जा रही है
खजरी खिरिया बाइपास स्थित कबाड़ गोदाम में भीषण विस्फोट की जांच के लिए एनआइए व एनएसजी की टीम जबलपुर पहुंच चुकी है। शुक्रवार को कबाड़ गोदाम की जांच के बाद टीम अब आयुध निर्माणियों में जांच के लिए पहुंच सकती है।
विस्फोटक इतना जबरदस्त था कि दो मजदूरों के चीथड़े उड़ गए थे
जांच के दौरान यह पता चला कि कबाड़ गोदाम में विस्फोटक सामग्री का अवैध भंडारण किया गया था। विस्फोटक इतना जबरदस्त था कि दो मजदूरों के चीथड़े उड़ गए थे। मौके पर करीब छह फीट गहरा व आठ फीट चौड़ा गड्डा हो गया है। एनआइए व एनएसजी टीम की गतिविधि पर नजर रहेगी।