विदिशा। लायंस क्लब विदिशा बेतवा द्वारा सफल शिक्षा जतरा पुरा केंद्र पर बच्चों और उनके माता-पिता के लिए कैंसर शिविर का आयोजन किया गया।
लायंस क्लब के रीजन पब्लिक रिलेशन ऑफिसर लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि कैंसर रोग विषय पर शहर के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एम.के .जैन जी ने रोग के कारण ,बचाव और उपचार पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस बस्ती के अधिकांश लोग पान ,मसाला, गुटका, तंबाकू का उपयोग करते हैं। हां इनकी वजह से उनके छोटे बच्चे भी गुटके का प्रयोग करने लगे। सभी वक्ताओं ने ऐसा न करने का सुझाव दिया।
लायन डॉक्टर आरती शर्मा द्वारा महिलाओं में कैंसर के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। बेतवा क्लब द्वारा सभी बच्चों को पेन ,पेंसिल ,कॉपी, बिस्किट, टॉफी और माता-पिता के लिए स्वल्पाहार वितरित किया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी लायन अतुल रतनशी शाह जी, रीजन चेयरपर्सन लायन सुचिता जी सोनी, एम.जे.एफ लायन राजकुमार जी सर्राफ प्रिंस, लायन इंजीनियर सी.एल गोयल जी, एम.जे.एफ इंजीनियर लायन अजय साहू जी, लायन अशोक कोठारी जी, लायन मुदित बंसल जी, बेतवा अध्यक्ष लायन अर्चना सोनीजी ने गतिविधियों में अहम भूमिका निभाई । इसमें सचिव लायन रश्मि चंदेल, लायन मिथलेश साहू, लायन मंजीता परमार, लायन सुचिता सोनी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।