बेगमगंज रायसेन से शरद शर्मा
गर्मियों में तापमान बढ़ने के साथ ही चिड़ियों के पानी की समस्या बढ़ जाती है, एच. पी. पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल के असिस्टेंस डायरेक्टर अंकुर श्रीवास्तव ने बेजुबान पंछियों के लिए 250 पानी के पात्र रोड के किनारे लगे पेड़ों पर लटकाए हर साल लोगों के लिए प्रेरणा बनते हैं और अपील की है कि अपने घर की छत पर पानी का पात्र 3, 4 और चावल के दाने बेजुबान पंछियों को जरूर रखें।
और बताया पेड़ो की लगातार होती कमी और सूखते जल स्रोतों की वजह से गौरैया व अन्य पक्षियों को आश्रय व दाना पानी की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ता हैं। गर्मी में हर वर्ष लाखों चिड़िया पानी की कमी से मर जाती हैं। ऐसे पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था जरूरी है।
इस प्रयास से बहुत से पक्षियों की जान बचाई जा सकती है। क्योंकि, गर्मियों में पक्षियों के लिए जीना बहुत कठिन हो जाता है। शहरवासियों से अपील है कि कि अपने घर की छत या किसी अन्य स्थान पर पक्षियों के लिए दाना-पानी जरूर रखें।
कहीं गुम ना हो जाए ये चहकते पक्षी, आओ मिलकर इनकी जान बचाए….।।