खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया आपको बता दें कि कार और बोलेरो की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 65 वर्षीय महिला और उसके बेटे की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि आठ लोग घायल हुए हैं। जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है जिनको इंदौर रेफर किया गया है।
बीस्टान नाके की यह घटना है। कार के एयरबैग खुलने से कार सवार की जान बच गई है। आपको बता दें की दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं बोलेरो सवार अमीन और उनकी 65 वर्षीय मां सीको बी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।