मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में राऊ थाना पुलिस ने एक ऐसी गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसने एक रात में ही 19 मोबाइल लूट लिए और साथ ही एक ट्रक ड्रायवर को चाकू मारकर लूट करके भाग गए थे, पुलिस ने लगातार तीन दिनों तक सर्चिंग की और पांच सदस्यीय गैंग को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से लूटे गए 19 मोबाइल और दो फीट लंबे दो धारदार चाकू और एक 9 एमएम की पिस्टल भी बरामद की है।
पकड़ी गई इस गैंग के बारे में एसीपी रुबीना मीजवानी ने बताया कि 17 अप्रैल को इंदौर बाईपास पर राऊ थाना अंतर्गत आने वाली ओमैक्स सिटी कालोनी के बाहर खड़े एक ड्राइवर को अज्ञात बदमाश ने चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था और ड्राइवर से मोबाइल और जेब में रखे तीन हजार रुपए लेकर फरार हो गया था। गाड़ी का हेल्पर जो उस समय पंचर बनवाने गया था जब वापस पहुंचा तो उसने घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी लगी तो इस मामले में पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
गैंग बड़वानी की तरफ जाती दिखाई दी, इस दौरान बदमाशों ने रास्ते में 19 मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने बड़वानी तक पीछा किया। लेकिन जानकारी लगने पर सभी आरोपी वापस इंदौर की तरफ भाग निकले। आखिरकार पुलिस ने सभी आरोपियों को खजराना इलाके के एक मकान से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास दो फीट लंबे दो धारदार चाकू और 9 एमएम की पिस्टल भी बरामद की गई है। बदमाशों ने इसी चाकू से ट्रक ड्राइवर पर हमला किया था। एसीपी मिजवानी के बताया सभी आरोपी नशे करने के बाद लूट की वारदात को अंजाम देते हैं और लूट के सामान को बेचकर अय्याशी करते हैं। इन सभी आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं जिनसे और कई मामलों का खुलासा होने की संभावना है…