Let’s travel together.

मुझे कई ऐसे अधूरे काम अभी पूरे करने हैं, जो रह गए हैं, मथुरा की रैली में बोलीं हेमा मालिनी

0 36

उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कहा कि मुझे कई ऐसे अधूरे काम अभी पूरे करने हैं, जो रह गए हैं. बता दें कि बीजेपी ने हेमा मालिनी को फिर से मथुरा से उम्मीदवार बनाया है. वह लगातार अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रही हैं. इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने मथुरा और ब्रज की धरती का गुणगान करते हुए कहा कि हमारी परंपरा में कहते हैं कि ब्रज की धरती पर पांव रख दिया तो सात जन्म के पाप धुल गए.

हेमा मालिनी ने कहा कि अमित शाह हम सबके लिए राष्ट्र सेवा की प्रेरणा हैं. जयंत चौधरी के साथ आने से हमारी ताकत कई गुणा बढ़ी है. पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में मैने 10 सालों से ब्रज की सेवा की है. अगले 5 सालों में मैं पूरे ब्रज क्षेत्र में और ज्यादा काम करूंगी. मुझे कई ऐसे अधूरे काम अभी पूरे करने हैं, जो रह गए हैं.

विकसित मथुरा और विकसित भारत के लिए वोट देने की अपील

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देश को ताकत को बढ़ाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं. तीन तलाक से मुस्लिम बहनों को मुक्ति दिलाई है. अमित शाह जो कहते हैं, वो करते हैं, लेकिन को नहीं कहते हैं वो जरूर करते हैं. विकसित मथुरा, विकसित यूपी एवं विकसित भारत के लिए आप सबको वोट करना है.

इस अवसर पर जयंत चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को गति दी है. पहले घोषणाएं होती थीं, लेकिन जमीन पर काम नहीं होता था. आज पीएम मोदी की अगुवाई में देश तेजी से विकास कर रहा है. यहां करोड़ों लोग आते हैं. मथुरा वृंदावन में करोड़ों लोग आज घूमने आते हैं.

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर जताया आभार

उन्होंने कहा कि 6 करोड़ सैलानी देश-विदेश से आज यहां आ रहे हैं. इसका श्रेय बीजेपी की यूपी एवं केंद्र सरकार को जाता है. जयंत चौधरी ने मथुरा रैली में ‘भारत रत्न’ का मुद्दा उठाते हुए चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ देने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया.

उन्होंने कहा कि ये जनता का आशीर्वाद है कि भारत सरकार ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का फैसला किया है. बीजेपी की सरकार रहने के कारण ही पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिल पाया है. उन्होंने कहा कि नल और कमल साथ है तो आपकी समस्याएं खत्म होंगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     अवैध मदिरा के खिलाफ अभियान में 6 गाँवों में दी दबिश,2 आरोपी गिरफ्तार     |     पूर्व मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश श्री एंथोनी डिसा को कॉमनवेल्थ शॉर्ट स्टोरी प्राइज़ 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया     |     सामाजिक समरसता बढ़ाने और अस्पृश्यता दूर करने में अंबेडकर जी का अविस्मरणीय योगदान- डॉ. आलोक पांडे     |     एकादशमुखी हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न     |     महिलाओ ने तोड़ी शराब माफिया की कमर: खमरिया में महिलाओं का हल्ला बोल!     |     पूर्णाहुति के साथ खमरियागंज में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन     |      डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की 135 वी‌ जयंती मनाई, विधायक एवं जिला अध्यक्ष हुए शामिल     |     रायसेन कलेक्टर रहे श्री जे के जैन का दुखद निधन     |     दीवानगंज में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन     |     पंचायतों में भी में बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास से मनाई      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811