Let’s travel together.

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना चाहते हैं रोहित शर्मा, बताया कैसे हो सकता है भारत-पाक मैच

0 138

साल 2008, मुंबई पर आतंकवादी हमला, अजमल कसाब और उसके साथी आतंकियों ने 150 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी. उस काले दिन के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई बाइलेट्रल सीरीज नहीं खेली. ये दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में ही एकदूसरे के खिलाफ मैच खेलते हैं. लेकिन अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. रोहित शर्मा ने कहा कि अगर विदेश में भारत और पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज होती है तो उन्हें इसे खेलने में कोई समस्या नहीं है.

‘पाकिस्तान से अच्छा मुकाबला होगा’

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के यूट्यूब शो क्लब प्रेयरी फायर में ये बड़ा बयान दिया. रोहित ने कहा कि उनका पूरी तरह से मानना है कि अगर भारत-पाकिस्तान का मैच विदेश में होता है तो पाकिस्तान एक अच्छी टीम है. उनके पास शानदार बॉलिंग अटैक है और दोनों के बीच बेहतरीन मुकाबला होगा. रोहित से पूछा गया कि क्या किसी तटस्थ जगह पर भारत-पाकिस्तान टेस्ट मैच मुमकिन है तो इस पर भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलना अच्छा लगेगा. दोनों ही टीमों के बीच शानदार मैच होगा.

भारत सरकार की इजाजत के बिना संभव नहीं

बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज या बाइलेट्रल सीरीज बीसीसीआई के हाथ में भी नहीं है. बीसीसीआई साफतौर पर ये बात कहती है कि भारत सरकार की मंजूरी के बिना पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट नहीं खेला जा सकता. दूसरी तरफ पाकिस्तान भारत के साथ बाइलेट्रल क्रिकेट खेलने के लिए आक्रामक रूप से जोर दे रहा है. यहां तक कि आईसीसी की हर मीटिंग में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मुद्दे को उठाता रहता है. वैसे बीसीसीआई हमेशा पीसीबी को झटके ही देती है. भारत की टीम पिछले साल एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं गई. भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत इस टूर्नामेंट में खेली और उसके सारे मैच श्रीलंका में हुए. अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी है और भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट के लिए भी वहां जाना मुश्किल है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811