सुरेन्द्र जैन धरसीवां
मलोद में भगवा दल द्वरा श्री हनुमान जनमोत्स्व के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई कार्यक्रम में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के संयोजक अंजय शुक्ला मुख्य रूप से सामिल हुए।
कार्यक्रम में शामिल बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के संयोजक अंजय शुक्ला ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति हमारी आन वान ओर शान है इसी धर्म संस्कृति ने हमें विश्वगुरु बनाया था ओर यही हमें पुनः विश्वगुरु बनाएगी उन्होंने आयोजन में माताओ बहनों का के
भरपुर सहयोग के लिए उनका आभार भी जताया श्री हनुमान जन्मोत्सव में मुख्य रूप से भगवा दल मलौद के सलाहकार , यादव राम निषाद,रमेश वर्मा,रामचन्द्र वर्मा ,अजय देवांगन संरक्षक ,संजय वर्मा ,राजकुमार वर्मा अध्यक्ष,महेंद्र देवांगन सचिव,जितेन्द्र यादव उपाध्यक्ष ,गोपी निषाद सह सचिव, किशन चौहान कोषाध्यक्ष ,महेंद्र देवांगन सह संरक्षक ,गजेंद्र वर्मा, गणेश यदु,ललित निषाद ,गोलू निर्मलकर,चंद्र हंस देवांगन,दुष्यंत वर्मा,राजू वर्मा,पंकज देवांगन,हरीश वर्मा, मनीष यदु, तिरिथ यदु,कुणाल देवांगन,कंठू देवांगन,कृष्ण यादव, गोल्डी भाई,सौर्य् वर्मा,शिवम देवांगनऔर भगवा दल के सदस्य ,समस्त ग्राम वाशी,माताओं बहनों उपस्थित हुए,सब मिल कर श्री हनुमान भगवान जनमोत्स्व मनाया