-साथ ही लगेगा स्वास्थ्य मेला आयुष्मान कार्ड के साथ बनाए जाएंगे विशिष्ट स्वास्थ्य पहचान-पत्र
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
18 अप्रैल सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी पचास बिस्तर वाले सिविल अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे।पहले सांची स्वास्थ्य केंद्र को तीस बिस्तर वाला अस्पताल बनाया गया था। अब पुनः विश्व ऐतिहासिक पर्यटक स्थल के अस्पताल का उन्नयन करते हुए नगर को पचास बिस्तर वाले तथा सिविल अस्पताल का दर्जा देने के लिए अस्पताल के नवनिर्मित भवन भूमि पूजन स्वास्थ्य मंत्री के हाथों किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ सिलवानी विधायक तथा वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर रामपाल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।इसी के साथ 18 अप्रैल सोमवार को अस्पताल में आयोजित किए जाने वाले स्वास्थ्य मेले का भी स्वास्थ्य मंत्री शुभारंभ करेंगे।जानकारी के अनुसार सांची के अस्पताल में पूर्व में आठ बिस्तर की व्यवस्था थी। क्षेत्रीय विधायक तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी के प्रयास से नगर का कायाकल्प बदलते हुए अस्पताल का उन्नयन किया गया। और इसे तीस बिस्तर वाला अस्पताल बनाया गया। डाक्टरों की संख्या के साथ ही स्टाफ की भी बढ़ोत्तरी की गई। अब एक बार फिर इस अस्पताल का उन्नयन कर इसे पचास बिस्तर वाले अस्पताल बनाने की कवायद हुई।इसके लिए अस्पताल भवन निर्माण स्वीकृति दी गई।अस्पताल भवन निर्माण का आज सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी एवं सिलवानी विधायक एवं पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह द्वारा भूमि पूजन किया जाएगा। भूमि पूजन की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इस मौके पर रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश खत्री, एसडीएम एल के खरे सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।भूमि पूजन उपरांत स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी एवं विधायक सिंह द्वारा विधिवत रूप से शुभारंभ किया जाएगा। इस मेले में अस्पताल प्रशासन द्वारा आयोजित किए जाने वाले निशुल्क विभिन्न बीमारी से पीड़ित रोगियों का जांच पड़ताल के साथ उपचार किया जाएगा। यह मेला सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होगा। इस मेले में रोगियों के पंजीयन ग्राम आशा कार्यकर्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पंचायत सचिवों द्वारा किया जा सकेगा। मेले में जिले से विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ भाग लेंगे। इसके साथ ही इस मेले में हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आई डी भी बनाई जाएगी।