जगह जगह हो रही है केबिल फाल्ट
-नगरवासियों सहित पर्यटक परेशान
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
जैसे जैसे गर्मी का तापमान बढ़ रहा है। और बढ़ते तापमान से लोग परेशान हो रहे हैं। वैसे वैसे ही पर्यटन स्थल सांची की बिजली व्यवस्था चरमराने लगी है। नगर में जगह-जगह विद्युत मंडल द्वारा डाली गई केबल लाइन के फाल्ट होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जिसकी वजह से लोगों को इस भयावह गर्मी में परेशानी उठानी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार बढ़ते तापमान के कारण विद्युत मंडल द्वारा नगर में बिजली तारों के स्थान पर डाली गई घटिया केवल लाइन की कलई खुलने लगती है। इस बढ़ती गर्मी में जगह जगह केवल लाइन में आग लगने और लाइन फाल्ट होने की घटनाएं प्रतिदिन हो रही हैं। जिससे सांची नगर की बिजली व्यवस्था चरमराने लगी है। इसके अलावा रात दिन में न तो बिजली जाने और न ही आने का ही ठिकाना रहता है। जबकि नगर में खंभों से तार हटाकर बिजली केबल लाइन बिछाई गई है। परन्तु इस लाइन को बिछाए भी लंबा समय गुजर चुका है। केबल बिछाने के साथ ही बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। बार बार केबल फाल्ट होने का सिलसिला चल पड़ा है। इस मामले में जब विद्युत मंडल के अधिकारियों से बात की जाती है तब एक ही जवाब सामने आता है कि गर्मी में केवल लाइन गर्म होने व लोड बढ़ने पर लाइन फाल्ट होने लगती है। जिससे व्यवस्था गड़बड़ा जाती है। इस मामले में नगर वासियों ने मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों से भी केवल दुरुस्त करने तथा बदलने की मांग की है। परन्तु वरिष्ठ अधिकारियों के कानों पर जूं रेंगने का नाम नहीं ले रही है। जिसका खामियाजा नगर वासियों के साथ नगर में आने जाने वाले देशी विदेशी पर्यटकों को भी भुगतना पड़ रहा है। जबकि मंडल उपभोक्ताओं से मनमानी राशि तो वसूली कर ही रहा है। परन्तु बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने हीला हवाला करते दिखाई दे रहा है। बिजली गुल होने पर सांची नगर अंधेरे की चपेट में जकड़ जाता है। तब यहां ठहरने वाले पर्यटकों की सुरक्षा भी ख़तरे में पड़ जाती है। हालांकि मंडल के ही नियामक आयोग ने इस नगर को हर प्रकार की कटौती से मुक्त रखते हुए चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने आदेश दिए गए थे। परन्तु बिजली व्यवस्था जुटाने वाले इस नगर की सुरक्षा के प्रति गंभीर दिखाई नहीं देते हैं। जिसका खामियाजा जनता के साथ ही पर्यटकों को भुगतने मजबूर होना पड़ता है। इस बढ़ती गर्मी के मौसम से मंडल अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं ।