अनुराग शर्मा सीहोर
11 फ्रीज ओर 2 टी वी जिनकी कीमत 2 लाख पचास हजार रुपए थी लेकर भोपाल से आये ट्रक को नगर के रानी मोहल्ले के शातिर चोरो ने ट्रक चालक की
अनुउपस्थित में ट्रक सहित माल पर हाथ साफ कर दिया घटना की सूचना जैसे ही पुल्स को मिली कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई नगर में लगे तमाम cctv कैमरे चेक किये गए कुछ cctv फुटेज में आरोपी एक लोडिंग ऑटो में फ्रिज ले जाते देखे गए लोडिंग ऑटो के नम्बर मिलते ही ऑटो के मालिक से पूछताछ की गई जिसके आधार पर पुलिस ने रानी मोहल्ला गंज निवासी 2 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमे आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर बताया कि आयशर चालक रात में अपना समान से भरा ट्रक एक स्थान पर खड़ा कर भोजन करने गया था उसी दौरान आरोपियों ने समान से भरे ट्रक को चुराकर सुने स्थान पर खाली किया व एक लोडिंग ऑटो की मदद से सामान को दूसरे स्थान पर रख दिया और नगर के अन्य व्यपारियो से सामान बेचने के लिए संपर्क किया तभी कुछ व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी कि 2 लोग इलेक्ट्रॉनिक समान बेचने की बात कर रहे है कोतवाली पुलिस ने तत्काल आरोपियों को गिफ्तार कर मामले का खुलासा 12 घंटे में कर दिया।