रायसेन। शाति और सद्भाव के साथ मनाई गई ईद ईदगाह पर पड़ी नमाज गले मिलकर दी मुबारक बाद रायसेन में ईदुल फितर का त्योहार हर्ष और उल्लास से मनाया गया जिलेभर में हजारों हजार बंदे रब की बंदगी में सजदे करते हुए दिखे मुल्क की तरक्की और खुशहाली के साथ चैन अमन की सामूहिक रूप से दुआ मांगी।सबसे पहले ईदगाह में सुबह ईद की नमाज अदा हुई इसके बाद शहर की अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज हुई खुशियों का यह सिलसिला 3 दिन चलेगा
ज़िले के गैरतगंज तहसील में मुस्लिम समुदाय के पर्व ईद उल फितर का त्यौहार गुरुवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। बुधवार को चांद दिखने के बाद गुरुवार को तहसील के नगरीय एवं ग्रामीण इलाक़ो में हर्ष उल्लास से मनाई ईदगाहों एवं जामा मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज़ अदा की गई।
ग़ैरतगंजईदगाह में मौलाना ने, जामा मस्जिद मुफ़्ती मशकूर ने, क़स्बा गढ़ी की ईदगाह में मौलाना अतीकुर्रहमान साहब ने,जामा मस्जिद में मुफ़्ती ईनामुर्रमान, देहगांव में मौलाना क़मरूद्दीन ने ईद- उल फितर की नमाज़ अदा कराई नमाज़ के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अमन, शांति और खुशहाली के लिए सामूहिक दुआ मांगी। पवित्र माह रमज़ान उल-मुबारक के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग एक माह तक प्रतिदिन रोज़ा रखते हैं साथ ही विशेष नमाज़ तराबीह अदा करते हैं। गैरतगंज नगर कस्बा गढ़ी देहगांव एंव ग्रामीण इलाकों मे निवास करने वाले मुस्लिम समाज के लोगों ने लगातार एक माह तक चलने वाले रमज़ान उल मुबारक के रोज़ो के समापन पर मनाई जाने वाली ईद- उल-फ़ितर की नमाज़ अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगकर ईद की बधाई इस
तथा मुस्लिम समुदाय के घरों में दावतों का दौर चलता रहा। ईद के चलते शहर का बाजार भी गर्म रहा जहां देर रात तक लोग खरीदी करते नजर आए वहीं सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए बुजुर्गों और जवानों के साथ ही बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला।